+
ट्विटर ने दी थ्रेड्स को लेकर मेटा को अदालत में घसीटने की धमकी

ट्विटर ने दी थ्रेड्स को लेकर मेटा को अदालत में घसीटने की धमकी

जिस थ्रेड्स को ट्विटर के लिए ख़तरा बताया जा रहा है उसको लेकर इसकी कंपनी मेटा को अब कोर्ट में घसीटने की चेतावनी क्यों दी गई है? जानिए, ट्विटर को क्या आपत्ति है।

ट्विटर ने नए-नवेले थ्रेड्स प्लेटफॉर्म को लेकर मेटा पर मुकदमा करने की धमकी दी है। मेटा ने बुधवार को थ्रेड्स लॉन्च किया है और अब तक लोगों ने 30 मिलियन से अधिक खाते खोल लिए हैं। थ्रेड्स ने इंस्टाग्राम के अरबों यूज़रों का फायदा उठाया और इस वजह से कम समय में बड़ी संख्या में यूज़र बन गए। समझा जाता है कि थ्रेड्स ऐसी स्थिति में है कि वह ट्विटर को कड़ी चुनौती दे पाए। तकनीकी विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यदि इंस्टाग्राम के अधिकारी सबकुछ सही करते रहे, तो थ्रेड्स प्रतिद्वंद्वी ट्विटर की जगह ले लेगा। कुछ तकनीकी विशेषज्ञ तो इसको 'ट्विटर किलर' के रूप में ज़िक्र कर रहे हैं।

बहरहाल, इसी बीच ट्विटर ने मुक़दमा करने का मन बनाया है। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर के वकील एलेक्स स्पाइरो द्वारा फ़ेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पत्र भेजा गया है। समाचार वेबसाइट सेमाफोर की रिपोर्ट के अनुसार स्पाइरो ने अपने पत्र में मेटा पर पूर्व ट्विटर कर्मचारियों को काम पर रखने का आरोप लगाया है जिनकी 'ट्विटर के व्यापार रहस्यों और अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी तक पहुंच थी और अब भी है।' 

सूत्रों के हवाले से रायटर्स ने लिखा है कि स्पिरो ने पत्र में लिखा, 'ट्विटर अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों को सख्ती से लागू करने का इच्छुक है, और चाहता है कि मेटा किसी भी ट्विटर व्यापार रहस्य या अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी का उपयोग बंद करने के लिए तत्काल कदम उठाए।' स्पाइरो ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने थ्रेड्स पोस्ट में कहा, 'थ्रेड्स इंजीनियरिंग टीम में कोई भी पूर्व ट्विटर कर्मचारी नहीं है।'

ट्विटर के एक पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी ने रॉयटर्स को बताया कि उन्हें थ्रेड्स पर काम करने वाले किसी भी पूर्व कर्मचारी या मेटा पर आने वाले किसी वरिष्ठ कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस बीच ट्विटर के मालिक मस्क ने समाचार का हवाला देते हुए एक ट्वीट के जवाब में कहा, 'प्रतिस्पर्धा ठीक है, धोखाधड़ी नहीं।'

थ्रेड्स का उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर जैसा दिखता है। फिर भी थ्रेड्स में कीवर्ड सर्च या सीधे संदेशों यानी डीएम की सुविधा नहीं है। 

ये घटनाक्रम तब चल रहे हैं जब कुछ तकनीकी विशेषज्ञ तो थ्रेड्स को 'ट्विटर किलर' के रूप में ज़िक्र कर रहे हैं। एलन मस्क द्वारा खरीदे जाने के बाद से ही ट्विटर में उथल-पुथल का दौर जारी है। यहाँ धड़ाधड़ चीजें बदली हैं। कई ऐसी रिपोर्टें आ गई हैं कि कंपनी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और इस वजह से कंपनी ने बड़े पैमाने पर नौकरियों में कटौती की है। तो क्या थ्रेड सच में 'ट्विटर किलर' साबित होगा?

मेटा एक बड़ी कंपनी है और इसकी पहुँच बड़ी है। इंस्टाग्राम के दुनिया भर में दो अरब से अधिक मासिक सक्रिय यूज़र हैं। इस वजह से थ्रेड्स को बड़ी संख्या में यूज़रों का आधार मिला। यही वजह है कि लॉन्च होने के साथ ही इसके यूजरों की संख्या तेज़ी से बढ़ी।

इंस्टाग्राम द्वारा निर्मित थ्रेड्स को एक ऐप के रूप में पेश किया गया है जहां लोग एक-दूसरे के साथ रियल-टाइम में सार्वजनिक बातचीत कर सकते हैं। थ्रेड्स इंस्टाग्राम को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। नई ऐप के लिए साइन अप करने में रुचि रखने वालों के लिए अभी एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना ज़रूरी है। किसी उपयोगकर्ता का इंस्टाग्राम हैंडल उनका थ्रेड्स यूज़र नाम भी होना चाहिए।

और अगर लोग चाहें तो इंस्टाग्राम पर जिन लोगों को वे फॉलो करते हैं उनकी सूची सीधे थ्रेड्स में ला सकेंगे। नई ऐप पर इंस्टाग्राम के वेरिफाइड यूजर्स भी वेरिफाइड होंगे। यूज़र अपने थ्रेड्स खाते को निजी या सार्वजनिक के रूप में सेट कर सकते हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें