ट्विटर सौदा खटाई में; हाथ पीछे क्यों खींच रहे हैं एलन मस्क?
एलन मस्क ने ही ट्विटर को खरीदने का सौदा फ़िलहाल रोके जाने की बात कही है। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट किया है, 'ट्विटर का सौदा अस्थायी रूप से होल्ड पर है।' उन्होंने कहा है कि ट्विटर के स्पैम और फर्जी खातों को लेकर जानकारी अभी भी लंबित है। उनको इसमें संदेह है कि क्या वास्तव में 5% से कम उपयोगकर्ता स्पैम और फर्जी हैं।
Twitter deal temporarily on hold pending details supporting calculation that spam/fake accounts do indeed represent less than 5% of usershttps://t.co/Y2t0QMuuyn
— Elon Musk (@elonmusk) May 13, 2022
उन्होंने इस ट्वीट के साथ ही न्यूज़ एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट को साझा किया है। उसमें मुख्य मुद्दा स्पैम और फर्जी खातों को लेकर ट्विटर द्वारा किए गए दावों को ही बताया गया है। ट्विटर इंक ने सोमवार को एक फाइलिंग में अनुमान लगाया है कि पहली तिमाही के दौरान मुद्रीकरण योग्य दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं में से 5 फ़ीसदी से भी कम स्पैम या फर्जी खाते हैं।
सोशल मीडिया कंपनी के 22.9 करोड़ उपयोगकर्ता थे जिनके पास पहली तिमाही में विज्ञापन पहुँचा था।
ट्विटर ने फाइलिंग में कहा है कि मस्क के साथ सौदा पूरा होने तक उसे कई जोखिमों का सामना करना पड़ा, जैसे कि क्या विज्ञापनदाता ट्विटर पर खर्च करना जारी रखेंगे और 'भविष्य की हमारी योजनाओं और रणनीति के बारे में संभावित अनिश्चितता' है।
यह सौदा फ़िलहाल खटाई में तब पड़ता दिख रहा है जब पिछले महीने ही टेस्ला इंक के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क ने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ट्विटर खरीदने के लिए एक सौदा किया था। सौदे की राशि तो तय हो गई थी, लेकिन सौदा अभी भी पूरा नहीं हुआ है। सौदे की अन्य प्रक्रियाएँ चल रही हैं।
अब सौदे में जो आड़े आ रहा है वह है स्पैम यूज़रों का मामला। मस्क का जोर स्पैम को हटाने को लेकर रहा है। उन्होंने पहले ट्वीट भी किया था कि उनकी प्राथमिकताओं में से प्लेटफॉर्म से 'स्पैम बॉट्स' को हटाना होगा।
'स्पैम बॉट्स' भारी मात्रा में अवांछित ट्वीट भेजते हैं। सौदा की बात सामने आने से पहले ही मस्क ने इसको लेकर ट्वीट किया था, 'अगर हमारी ट्विटर बोली सफल होती है, तो हम स्पैम बॉट्स को हरा देंगे या कोशिश करते हुए मिट जाएंगे!'
बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर एलन मस्क ने जैसे ही ट्विटर से सौदे की घोषणा की थी, अभिव्यक्ति की आज़ादी पर बहस छिड़ गई थी। ऐसा इसलिए कि एलन मस्क ही बार-बार ट्विटर पर अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात उठाते रहे हैं।
मस्क ट्विटर के मॉडरेशन की आलोचना कर चुके हैं। खुद को स्वतंत्र अभिव्यक्ति के प्रति पूरी तरह समर्पित बताने वाले एलन मस्क ने कहा है कि ट्वीट्स को प्राथमिकता देने के लिए ट्विटर का एल्गोरिदम सार्वजनिक होना चाहिए और उन्होंने विज्ञापन देने वाले कॉर्पोरेट को बहुत अधिक तवज्जो देने की आलोचना की। एलन मस्क ने ही ट्वीट किया है, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है।'