+
सोमवार को ईद, घरों में ही नमाज़ अदा करने की अपील

सोमवार को ईद, घरों में ही नमाज़ अदा करने की अपील

रविवार की शाम चाँद का दीदार होने के साथ ही रमज़ान का पवित्र महीना ख़त्म हो गया और सोमवार को पूरे देश में धूमधाम से ईद मनाई जाएगी। 

रविवार की शाम चाँद का दीदार होने के साथ ही रमज़ान का पवित्र महीना ख़त्म हो गया और सोमवार को पूरे देश में धूमधाम से ईद मनाई जाएगी। 

दिल्ली की जामा मसजिद के शाही इमाम ने चाँद देखे जाने की पुष्टि करते हुए एलान किया कि सोमवार को ईद मनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगीमहली ने कहा कि सोमवार को ईद होगी।

घर में मनाएं ईद

लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस बार लोग ईद घर पर मनाएंगे और घर पर ही नमाज़ अदा करेंगे। कोरोना संकट को देखते हुए सभी धार्मिक स्थल बंद हैं, मसजिद में नमाज़ पढ़ने की इजाज़त नहीं है।

कई बड़े मौलाना और उलेमाओं ने घर में ही ईद की नमाज़ पढ़ने की अपील की है। इसके साथ यह अपील भी की गई है कि मुसलमान कोरोना से देश को महफूज रखने की दुआ करें।

इसके साथ ही ईद पर गले न मिलने की हिदायत दी गई है और कहा गया है कि लोग सोशल मीडिया के माध्यम से मुबारकबाद दें। 

इसके पहले शबे-बारात का त्योहार हुआ था, जिसमें मुसलमानों ने मसजिदों में 4-5 की संख्या में ही नमाज़ अदा की थी। समझा जाता है कि इस बार ईद में भी वैसा ही किया जाएगा। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें