शाओमी के बाद अब चीनी कंपनी वीवो के ठिकानों पर छापेमारी
ईडी ने मंगलवार को चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के देश भर में 44 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर की गई है। कंपनी की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई बयान नहीं मिल सका है।
यह छापेमारी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और दक्षिण के राज्यों में की गई है।
साल 2020 में उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने वीवो के खिलाफ एक ही जैसे आईएमइआई नंबर के 13,500 फोन बनाए जाने के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। एक ही आईएमईआई नंबर के दो फोन नहीं हो सकते और ऐसा होने पर जेल की सजा होने का प्रावधान है।
वीवो के ठिकानों पर छापेमारी क्यों की गई है? पिछले साल दिसंबर में आयकर विभाग ने चीनी कंपनियों जैसे ओप्पो, शाओमी और वन प्लस के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इसके बाद शाओमी के इंडिया हेड मनु जैन से पूछताछ भी हुई थी। ईडी ने शाओमी के बैंक खातों से जुड़ी 5000 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली थी लेकिन बाद में यह मामला अदालत पहुंचा था, जहां पर हाईकोर्ट ने इस कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।
बीते साल अगस्त में चीन की एक और कंपनी जेडटीई के कुछ ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी।