
तुर्की और ग्रीस में ज़बरदस्त भूकंप, 17 मरे, कई घायल
टर्की के इजमिर शहर में इस भूकंप के कारण तबाही हुई है और राहत और बचाव का कार्य जोरों पर चल रहा है।
टर्की और ग्रीस के बॉर्डर पर शुक्रवार शाम को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। इसमें अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है और 400 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। टर्की के इजमिर शहर में इस भूकंप के कारण तबाही हुई है और राहत और बचाव का कार्य जोरों पर चल रहा है। इसके अलावा ग्रीस में भी नुक़सान हुआ है। ग्रीस में भूकंप के बाद सुनामी भी आ गई है।
Advertisement
दुनिया :
Advertisement
Greece-Turkey #earthquake :Huge 7.0-magnitude tremor felt across both countries #izmir #deprem pic.twitter.com/BDTNQ9J2vb
— Earth News LIVE🌎 (@_EarthNewsLIVE) October 30, 2020
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है और इससे कई इमारतें ज़मीदोंज हो गई हैं। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए कहा जा रहा है कि मरने वालों और घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इमारतों के मलबे में दबे लोगों को खोजने का काम चल रहा है।