टर्की और ग्रीस के बॉर्डर पर शुक्रवार शाम को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। इसमें अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है और 400 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। टर्की के इजमिर शहर में इस भूकंप के कारण तबाही हुई है और राहत और बचाव का कार्य जोरों पर चल रहा है। इसके अलावा ग्रीस में भी नुक़सान हुआ है। ग्रीस में भूकंप के बाद सुनामी भी आ गई है।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है और इससे कई इमारतें ज़मीदोंज हो गई हैं। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए कहा जा रहा है कि मरने वालों और घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इमारतों के मलबे में दबे लोगों को खोजने का काम चल रहा है।