+
उत्तरी जापान में जोरदार भूकंप, चार मरे, कई घायल

उत्तरी जापान में जोरदार भूकंप, चार मरे, कई घायल

भूकंप की वजह से फुकुशिमा में कई स्टोर्स और दुकानों को नुकसान हुआ है। लाखों लोगों को घंटों तक बिना बिजली के रहना पड़ा।

उत्तरी जापान में फुकुशिमा के तट पर बुधवार रात को एक ताकतवर भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 थी। भूकंप की वजह से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। कई घरों के फर्नीचर भी टूट गए हैं।

11 साल पहले जापान में रिक्टर स्केल पर 9.0 की तीव्रता वाली सुनामी आई थी जिसने जबरदस्त तबाही मचाई थी। 

इस ताज़ा भूकंप का मेट्रो के अंदर से एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि मेट्रो के अंदर चीजें बहुत जोर से हिल रही हैं।

भूकंप की जो तसवीरें सामने आई हैं उनमें दिख रहा है कि कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं और एक जगह पर बुलेट ट्रेन पटरी से उतर गई। जापान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार पूरे हालात पर नजर रख रही है। भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से अपील की गई है कि वे पूरी सावधानी बरतें। 

भूकंप को देखते हुए जापान के मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की थी। फुकुशिमा में कई स्टोर्स और दुकानों को नुकसान हुआ है। लाखों लोगों को घंटों तक बिना बिजली के रहना पड़ा लेकिन बाद में बिजली को चालू कर दिया गया। 

जापान में इस तरह के भूकंप आते रहते हैं। लेकिन 2011 में आई सुनामी बहुत खतरनाक थी जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें