यूपी के चीफ सेक्रेटरी होंगे अब दुर्गा शंकर मिश्रा, तिवारी हटाए गए

08:52 pm Dec 29, 2021 | सत्य ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे। उन्हें यूपी सरकार के अनुरोध पर आज केंद्र सरकार ने वापस यूपी भेज दिया। वह कल यानी गुरुवार को चार्ज ले सकते हैं।

वह यूपी से केंद्र में डेपुटेशन पर थे और इस समय हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स मंत्रालय में सचिव थे।

यूपी में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के नेता मौजूदा चीफ सेक्रेटरी से खुश नहीं थे। समझा जाता है कि यह नियुक्ति उसी वजह से हुई है।

दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के आईएएस हैं। वह 31 दिसम्बर को रिटायर होने वाले थे। इस नियुक्ति के बाद उनका कार्यकाल सरकार बढ़ाएगी। 

चुनाव आयोग की टीम के साथ कल लखनऊ में कांग्रेस ने मांग की थी कि चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए राज्य के अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी (होम) अवनीश अवस्थी को हटाया जाए।

शिकायत के बावजूद आईएएस अवनीश अवस्थी को तो नहीं हटाया गया लेकिन आर.के. तिवारी को हटा दिया गया।


यूपी के प्रशासनिक हल्कों में इसे मामूली फेरबदल नहीं माना जा रहा है। मुख्यमंत्री और बीजेपी के बाकी नेता मौजूदा चीफ सेक्रेटरी के कामकाज से खुश नहीं थे। आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा को कई बीजेपी नेताओं का करीबी माना जाता है।

योगी सरकार चुनाव का सामना करने से पहले तमाम महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद प्रशासनिक फेरबदल पर रोक लग जाएगी।

अब नए चीफ सेक्रेटरी की सलाह से तमाम डीएम और अन्य अधिकारियों को बदलने की बड़ी कवायद यूपी में शुरू होगी।