ईरान पर ड्रोन अटैक, इस्फहान शहर धमाकों से गूंजा
ईरान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि ईरान पर ड्रोन से हमला किया गया है। एक ड्रोन को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया, जबकि अन्य दो डिफेंसिव ट्रैप में फंस कर गिर गए और उनमें विस्फोट हो गया।
ईरान की न्यूज एजेंसी इरना ने ईरानी रक्षा मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया है कि इस असफल हमले से किसी भी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ और वर्कशॉप की छत को मामूली नुकसान हुआ।
मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन हमलों ने हमारे प्रतिष्ठानों और मिशन को प्रभावित नहीं किया है ... और इस तरह के हमलों का देश की तरक्की को जारी रखने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसमें यह विवरण दिए बिना कहा गया है कि तेहरान हमले के लिए किसे जिम्मेदार मानता है। यानी ईरान ने अभी तक ड्रोन अटैक के लिए किसी देश या संगठन का नाम नहीं लिया है।
Iranian state media reporting that a Defense Ministry complex in Esfahan was hit by “drones.” (video below)
— Holly Dagres (@hdagres) January 29, 2023
This event happened an hour after a munitions depot in Esfahan also had an explosion. #Iran pic.twitter.com/VFtVKXdkhs
इस्फ़हान प्रांत के डिप्टी गवर्नर ने सेना के बयान से पहले बताया कि विस्फोट रक्षा मंत्रालय के केंद्रों में से एक में हुआ है। स्थानीय अधिकारियों ने नोट किया कि किसी को चोट नहीं आई है। इससे पहले ईरानी सोशल मीडिया ने पूरे देश में तेज धमाकों की खबर दी थी।
तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और इस्राइल के बीच बढ़े तनाव के बीच यह खबर आई है। ईरान ने इस्राइल के आरोपों से इनकार किया कि वह परमाणु हथियार विकसित करने की योजना बना रहा है। जबकि कई मध्य पूर्वी मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि इस्राइल ने ईरान के खिलाफ एक सैन्य अभियान शुरू किया है। इस्राइल सरकार और सेना ने अभी तक एक आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
28 जनवरी को, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के अजरशहर शहर में एक तेल उत्पादन संयंत्र में ईरान के उत्तर-पश्चिम में भी एक विस्फोट हुआ था।