+
अमेरिका में ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू

अमेरिका में ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ डेमोक्रेट्स ने महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ डेमोक्रेट्स ने महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पलोसी ने औपचारिक तौर पर महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। पलोसी का कहना है कि ट्रंप ने अमेरिका के संविधान का उल्लंघन किया है।

पलोसी का यह क़दम निश्चित रूप से ट्रंप की मुश्किलें बढ़ा सकता है। ट्रंप अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति होंगे जिनके ख़िलाफ़ महाभियोग लाया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदीमीर ज़ेलेंस्की से फ़ोन पर बातचीत के दौरान कहा था कि वह जो बाईडन और उनके बेटे हंटर के ख़िलाफ़ जाँच शुरू करें। लेकिन ट्रंप ने इन आरोपों से इनकार किया है। 

अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं और यह माना जा रहा है कि जो बाईडन ट्रंप को टक्कर दे सकते हैं। अभी तक अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति को महाभियोग के ज़रिए नहीं हटाया गया है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें