+
रेप के 'झूठे आरोप' पर खट्टर सच्चे हैं या यह विडियो?

रेप के 'झूठे आरोप' पर खट्टर सच्चे हैं या यह विडियो?

रेप वाले बयान पर मनोहरलाल खट्टर ने सफ़ाई दी है। उन्होंने कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। तो क्या सच में उनकी बात का बतंगड़ बना दिया गया है? 

रेप के लिए लड़कियों को ही ‘ज़िम्मेदार’ ठहराने वाले बयान पर तीखी आलोचना के बाद मनोहरलाल खट्टर ने अब सफ़ाई दी है। उन्होंने कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा था कि लड़कियाँ काफ़ी समय तक साथ घूमती हैं और अनबन होने पर एफ़आईआर करवा देती हैं कि इसने मेरा रेप किया। मुख्यमंत्री के इस बयान का मतलब यह निकाला गया कि लड़कियाँ पहले तो सहमति देती हैं और बाद में रेप का झूठा आरोप लगा देती हैं। इसी को लेकर खट्टर की काफ़ी आलोचना हुई। इसी पर खट्टर की सफ़ाई आई है। उन्होंने कहा, 'मैंने सहमति नहीं कहा, मैंने बिटवीन नोन कहा। यह मेरी ओर से कही गई बात नहीं है, यह इन्वेस्टिगेशन से आया फ़ैक्ट है।' उन्होंने आगे कहा, 'इससे सामाजिक तौर पर डील करना चाहिए, इसमें राजनीति नहीं देखनी चाहिए।' तो सच्चाई क्या है पूरा मामला एक विडियो के बयान पर आधारित है। रेप की घटनाओं पर खट्टर का यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो 15 नवंबर के एक कार्यक्रम का है। आप इस विडियो को ख़ुद देखिए और सुनिए कि खट्टर ने क्या कहा है। क्या सच में उनकी बात का बतंगड़ बनाया गया है, आप ख़ुद तय करें।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें