+
ऋषि सुनाक नए ब्रिटिश पीएम, पेनी मोर्डंट भी रेस से बाहर 

ऋषि सुनाक नए ब्रिटिश पीएम, पेनी मोर्डंट भी रेस से बाहर 

भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। अब सिर्फ औपचारिकता बची है। एकमात्र प्रतिद्वंदी पेनी मोर्डंट भी रेस से बाहर हो गई हैं। बोरिस जॉनसन के रेस से हटने के बाद वो अकेली प्रतिद्वंदी बची थीं। ब्रिटेन में रह रहे भारतीय इसे दीवाली गिफ्ट बता रहे हैं। सुनाक ऐसे समय में ब्रिटेन की सत्ता संभालेंगे, जब वहां के आर्थिक हालात बहुत खराब हैं। पिछली प्रधानमंत्री लिज ट्रस को महज 15 दिनों में इस्तीफा देना पड़ा था। तो यह दीवाली गिफ्ट कम से कम सुनाक की बहुत बड़ी परीक्षा लेने जा रहा है। 

ऋषि सुनाक ब्रिटेन के नए पीएम बन गए हैं। उनके नाम की औपचारिक घोषणा जल्द होगी। एकमात्र प्रतिद्वंदी पेनी मोर्डंट भी रेस से हट गई हैं। सुनाक को संसद के 142 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। पीएम पद हासिल करने के लिए 100 सदस्यों का समर्थन प्राप्त करना आवश्यक होता है। सुनाक के पास कहीं ज्यादा समर्थन है। इस बीच ब्रिटेन की पूर्व गृह सचिव प्रीति पटेल ने प्रधान मंत्री बनने की दौड़ में सुनाक का समर्थन किया है। पहले वो बोरिस जॉनसन का समर्थन कर रही थीं लेकिन जॉनसन के मैदान छोड़ने के बाद वो सुनाक के समर्थन में आ गई हैं।

बोरिस जॉनसन के रेस से बाहर निकलने के बाद पेनी मोर्डंट सुनाक के लिए एकमात्र चुनौती थीं। लेकिन उन्हें 100 सदस्यों का समर्थन हासिल नहीं हुआ। पेनी मोर्डंट को सिर्फ 29 सांसदों का समर्थन मिल सका। इसीलिए वो रेस से बाहर हो गईं।

जॉनसन ने रेस से हटते हुए कहा था कि हालांकि वह "डाउनिंग स्ट्रीट में वापस" हो सकते थे, लेकिन वह "राष्ट्रीय हित में" एक साथ आने के लिए सुनाक और पेनी मोर्डंट को मनाने में नाकाम रहे। 

जॉनसन की घोषणा के तुरंत बाद सुनाक ने ब्रेक्सिट, कोविड वैक्सीन रोलआउट और यूक्रेन में युद्ध सहित कुछ सबसे कठिन चुनौतियों के माध्यम से देश का नेतृत्व करने के लिए अपने पूर्व बॉस के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया था।  

पेनी मोर्डंट स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे तक 100 सांसदों का समर्थन हासिल करने में विफल रहीं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें