+
मीडिया पर भड़के दिशा सालियान के पिता, कहा- बेटी की मौत को लेकर झूठ फैलाया जा रहा

मीडिया पर भड़के दिशा सालियान के पिता, कहा- बेटी की मौत को लेकर झूठ फैलाया जा रहा

फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान मीडिया पर बुरी तरह भड़क गए हैं।

फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान मीडिया पर बुरी तरह भड़क गए हैं। उन्होंने मुंबई पुलिस को ख़त लिखकर कहा है कि उनकी बेटी की मौत कैसे हुई, इसे लेकर मीडिया में झूठी ख़बरें चलाई जा रही हैं। 

ख़त में उन्होंने लिखा है, ‘दिशा के रेप और मर्डर की ख़बरें मनगढ़ंत हैं और मीडिया का एक वर्ग उनका और उनके परिवार का मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। इस तरह की ख़़बरों से लोगों को ग़लत जानकारी देने के साथ ही उनकी बेटी और पूरे परिवार की इमेज ख़राब की जा रही है।’ 

दिशा सालियान ने सुशांत की मौत से 5 दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। दिशा की आत्महत्या से सुशांत का नाम जोड़ा जा रहा था। दिशा के बारे में कहा गया था कि वह अपने मंगेतर रोहन रॉय के 14 वीं मंजिल पर स्थित फ़्लैट से नीचे कूद गई थीं। यह भी कहा गया था कि इससे पहले वह किसी पार्टी में गई थीं। 

दिशा की मौत से परेशान थे सुशांत 

मुंबई पुलिस के कमिश्नर परम बीर सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था, ‘सुशांत सिंह राजपूत अपनी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत से उनका नाम जोड़े जाने से बहुत परेशान थे। यह पता चला है कि सुशांत गूगल पर सर्च कर रहे थे कि दिशा की मौत को लेकर छपे आर्टिकल्स में उनके बारे में क्या लिखा जा रहा है। उन्होंने आत्महत्या वाली घटना से पहली रात को भी दो घंटे तक इस बारे में गूगल पर सर्च किया था। इसके अलावा उन्होंने पेनलैस डैथ, सिज़ोफ़्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर को भी सर्च किया था।’ 

नारायण राणे के आरोप ग़लत

सतीश सालियान का ख़त सामने आने से एक दिन पहले महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेता नारायण राणे ने आरोप लगाया था कि दिशा के प्राइवेट पार्ट्स में चोट थी। राणे ने कहा था कि इस मामले में रेप और हत्या का एंगल भी हो सकता है। हालांकि दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चला है कि ऊंचाई से गिरने के कारण उसे कई जगह चोट लगी थी और इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसके प्राइवेट पार्ट्स में चोट थी। 

दिशा के पिता ने लिखा है, ‘दिशा के किसी राजनेता या फ़िल्मी जगत के बड़े लोगों के साथ किसी पार्टी में शामिल होने की मीडिया द्वारा चलाई जा रही ख़बरें सिर्फ बेचने के लिए हैं और इनका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है।’

ख़त में सतीश सालियान ने लिखा है कि उन्होंने दिशा की मौत को लेकर मीडिया द्वारा चलाई जा रही फर्जी ख़बरों को लेकर 13 जुलाई को मालवानी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा है कि वह पुलिस को बताना चाहते हैं कि पत्रकार उनके परिवार पर किस तरह का जुल्म ढा रहे हैं। 

उन्होंने लिखा है, ‘मीडिया के कुछ लोग अपने चैनल की पहचान छुपाकर दिशा की मौत को लेकर इंटरव्यू के नाम पर उनके घर में घुस आए। ये लोग हमसे मुंबई पुलिस में हमारा भरोसा होने को लेकर बार-बार सवाल पूछकर हमारा उत्पीड़न कर रहे हैं। जबकि हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है और हम जांच से संतुष्ट हैं।’ 

अंत में उन्होंने लिखा है कि वह पुलिस से प्रार्थना करते हैं कि इस तरह के पत्रकारों, राजनेताओं के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई की जाए। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें