गलवान पर कांग्रेस में मतभेद उभरे, सैनिकों ने तिरंगा फहराया
गलवान घाटी को लेकर कांग्रेस में मतभेद उभर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर सरकार जहां सीधे जवाब देने से बच रही है, वहां कांग्रेस पार्टी के दूसरे नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने राहुल की बात का खंडन कर दिया। केंद्रीय मंत्री किरण रिजूजू ने भारतीय सैनिकों द्वारा तिरंगा फहराए जाने का फोटो शेयर कर अप्रत्यक्ष रूप से कुछ कहने की कोशिश की है।हाल ही में ग्लोबल टाइम्स ने एक वीडियो शेयर कर गलवान घाटी के अंदर चीनी झंडा फहराने का दावा किया था। इससे पहले चीन द्वारा अरुणाचल के कुछ क्षेत्रों को चीनी क्षेत्र बताने का मामला सामने आया था। राहुल इस मुद्दे पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं।
PM’s silence is deafening.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 4, 2022
Our land, our people, our borders deserve better. pic.twitter.com/YKcNmliiVN
राहुल गांधी ने कथित तौर पर चीन को जमीन देने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की थी, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने "सीसीपी और ग्लोबल टाइम्स प्रचार तंत्र को गंभीरता से न लेने" की सलाह अप्रत्यक्ष रूप से राहुल को दी थी।
सिंघवी ने ट्वीट किया - “भारतीय मीडिया से आग्रह करूंगा कि सीसीपी और ग्लोबल टाइम्स की प्रचार मशीनरी को गंभीरता से न लें। वे और कुछ नहीं, विशेष रूप से डिजिटल युग में एक मजाक है। सिंघवी की यह टिप्पणी राहुल गांधी के यह कहने के दो दिन बाद आई है कि केवल भारतीय झंडा ही गलवान को सूट करता है। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले पर बोलने के लिए कहा।
Would urge the Indian media to not take the CCP & Global Times propaganda machinery seriously. They are nothing but an absolute joke especially in the digital age, a psy ops that can be easily busted by few minutes of Google search.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) January 4, 2022
राहुल ने लिखा था - गलवान पर सिर्फ हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है। हमें चीन को जवाब देना होगा। मोदी जी, बोलो! आज एक अन्य ट्वीट में, राहुल गांधी ने एक समाचार क्लिप साझा किया। जिसमें दावा किया गया था कि चीन एलएसी के पास पैंगोंग झील पर एक पुल का निर्माण कर रहा है और कहा कि इस मुद्दे पर पीएम चुप हैं। राहुल गांधी चीन से विवाद को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।31 दिसंबर को जब एक रिपोर्ट सामने आई कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 15 स्थानों का नाम बदल दिया है, तो कांग्रेस नेता ने कहा था कि केवल बयानबाजी से देश की जीत में मदद नहीं मिल सकती है। “अभी कुछ दिन पहले हम 1971 में भारत की शानदार जीत को याद कर रहे थे। देश की सुरक्षा और जीत के लिए, बुद्धिमान और मजबूत फैसलों की जरूरत है। सिर्फ बयानबाजी ही जीतने में मदद नहीं करती!"
The JOSH of #IndianArmy is always high even at freezing temperature of below -8°C !!
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 30, 2021
Spent time with brave Army Jawans from Assam Regiment & Arunachal Scouts. We walked at RR Hills near Bomdila, Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/xSevU7Wk6m
राहुल गांधी के चीन वाले बयानों पर केंद्र सरकार सीधे कोई जवाब नहीं दे रही है। लेकिन वो किरण रिजूजू के जरिए वीडियो वगैरह शेयर कर अपनी बात कहने की कोशिश करती रही है। किरण रिजूजू ने 30 दिसम्बर 2021 को एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो भारतीय सीमाओं को सुरक्षित दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी बहुत पहले ही कह चुके हैं कि हमारी सीमा में न कोई घुसा है, न घुसा था और न घुसेगा। हालांकि दोनों देशों के सैनिकों के बीच छोटी-मोटी झड़प की सूचनाएं आती रहती हैं।