प्रणब मुखर्जी का निधन एक युग की समाप्ति: रामनाथ कोविंद
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा है, ‘प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर हृदय को आघात पहुंचा है। उनका देहावसान एक युग की समाप्ति है। मैं उनके परिवार, मित्र-जनों और सभी देशवासियों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं।’
Sad to hear that former President Shri Pranab Mukherjee is no more. His demise is passing of an era. A colossus in public life, he served Mother India with the spirit of a sage. The nation mourns losing one of its worthiest sons. Condolences to his family, friends & all citizens.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 31, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा देश दुखी है। वह विद्वान थे, एक बड़े कद के राजनेता थे, पूरे राजनीतिक जगत और समाज के सभी वर्गों के बीच उनकी प्रशंसा होती थी।’
India grieves the passing away of Bharat Ratna Shri Pranab Mukherjee. He has left an indelible mark on the development trajectory of our nation. A scholar par excellence, a towering statesman, he was admired across the political spectrum and by all sections of society. pic.twitter.com/gz6rwQbxi6
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रणब मुखर्जी के निधन से बहुत दुखी हूं। समाज के सभी वर्गों के लोग उनका सम्मान करते थे। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्हें भारत के इतिहास, कूटनीति और रक्षा मामलों की व्यापक जानकारी थी। सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान अमूल्य है। मैं शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’
Deeply anguished by the demise of former president of India, Shri Pranab Mukherjee ji. He was widely respected by the people across all sections of society.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 31, 2020
His demise is a personal loss. He had tremendous knowledge of India’s history, diplomacy, public policy and also defence.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की उम्र 85 साल थी। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित आरआर अस्पताल के डॉक्टर्स ने पूर्व राष्ट्रपति को बचाने की पूरी कोशिश की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि वे प्रणब मुखर्जी के निधन से बेहद दुखी हैं। शाह ने कहा कि मुखर्जी बेहद अनुभवी राजनेता थे जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ देश की सेवा की।
Deeply anguished on the passing away of former President of India, Bharat Ratna Shri Pranab Mukherjee ji. He was a vastly experienced leader who served the nation with utmost devotion. Pranab da’s distinguished career is a matter of great pride for the entire country.
— Amit Shah (@AmitShah) August 31, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के निधन की ख़बर देश के लोगों को दुखी करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
With great sadness, the nation receives the news of the unfortunate demise of our former President Shri Pranab Mukherjee.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 31, 2020
I join the country in paying homage to him.
My deepest condolences to the bereaved family and friends. pic.twitter.com/zyouvsmb3V
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा, ‘सौम्य व सभ्य स्वभाव के प्रणब मुखर्जी के लम्बे राजनीतिक जीवन व देशसेवा के प्रति समर्पण को हमेशा याद किया जाता रहेगा।
देश की जानीमानी राजनीतिक हस्तियों में एक पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के इलाज के दौरान आज निधन की खबर अति-दुःखद। उनके शोकसंतप्त परिवार व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना। सौम्य व सभ्य स्वभाव के श्री मुखर्जी के लम्बे राजनीतिक जीवन व देशसेवा समर्पन को हमेशा याद किया जाता रहेगा
— Mayawati (@Mayawati) August 31, 2020
प्रणब मुखर्जी को एक कुशल राजनेता, सक्षम प्रशासक, अच्छे वक्ता और उससे भी अच्छे इन्सान के रूप में याद किया जाएगा। एक ऐसा राजनीतिज्ञ जिसका कोई दुश्मन नहीं था, विरोधी कई थे। एक ऐसा राजनेता जिसके विरोधी तो अपने दल में भी थे, लेकिन दुश्मन विरोधी दल में भी नहीं था। प्रणब मुखर्जी बहुत अनुभवी राजनेता थे और उन्होंने केंद्र में वित्त, विदेश जैसे अहम विभागों को संभाला था। पूर्व राष्ट्रपति को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था और उन्होंने ख़ुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।