घर लौटने वाले प्रवासी मजदूर सोमवार को बड़ी संख्या में दिल्ली-ग़ाज़ियाबाद में उमड़ पड़े। दिल्ली और ग़ाज़ियाबाद से कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। ट्रेन पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में मजदूर दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर और ग़ाज़ियाबाद में जमा हो गए हैं।
दोनों जगह की तसवीरों में देखा जा सकता है कि प्रवासी मजदूरों की संख्या बहुत ज़्यादा है और सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो गई है।
ऐसे में ख़तरा इस बात का है कि कहीं कोई एक व्यक्ति अगर संक्रमित हुआ तो वह कई और लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है।
लॉकडाउन के कारण जहां-तहां फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रहा है। दिल्ली और ग़ाज़ियाबाद से भी बड़ी संख्या में ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों के लिए चलाई जा रही हैं। यहां फंसे प्रवासी मजदूर बीते कई दिनों से उन्हें उनके घर पहुंचाने की मांग कर रहे थे।