दिल्ली: अनाज मंडी इलाक़े में भीषण आग, 43 लोगों की मौत

06:25 pm Dec 08, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दिल्ली के रानी झांसी रोड इलाक़े में स्थित एक 4 मंजिला इमारत में रविवार सुबह आग लग गई। पुलिस के मुताबिक़, इस हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई है। लगभग 50 लोगों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस की डीसीपी (नॉर्थ) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि बिल्डिंग के मालिक रेहान और उसके मैनेजर फुरकान को गिरफ़्तार कर लिया गया है। 

दम घुटने के कारण जिन लोगों की हालत बहुत ज़्यादा ख़राब हुई है, उन्हें बाड़ा हिंदू राव, राम मनोहर लोहिया और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 5.00-5.30 बजे के पास आग लगने की यह घटना हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। मौक़े पर मौजूद लोगों के मुताबिक़, आग लगने के बाद थोड़ी ही देर में धुआं बहुत ज़्यादा फैल गया और लोगों का दम घुटने लगा। इस वजह से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है। लोगों ने बताया कि इस इमारत में कई फ़ैक्ट्रियां चल रही थीं, जहाँ पर स्कूल बैग, प्लास्टिक बॉटल और दूसरी चीजें बनाई जाती थीं। 

अनाज मंडी में लगी भीषण आग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि यह भयावह घटना है। उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने घटना की मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दे दिए हैं। केजरीवाल ने घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये देने का एलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा ख़र्च भी दिल्ली सरकार उठाएगी। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फ़ोर्स (एनडीआरएफ़) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है।