दिल्ली: एम्स में लगी भीषण आग क़ाबू में, कोई हताहत नहीं

12:05 am Aug 18, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दिल्ली स्थित एम्स में शनिवार शाम को भीषण आग लग गई और यह बढ़ती हुई पाँचवीं मंजिल तक पहुँच गई। कुछ घंटे की मशक्क़त के बाद आग पर क़ाबू पा लिया गया था लेकिन आग फिर से भड़क गई थी। लेकिन दमकलकर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर फिर से क़ाबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। दमकल की 34 से ज्यादा गाड़‍ियों की मदद से आग पर क़ाबू पाया गया। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। एनडीआरएफ़ की 2 टीमों की मदद से आग पर क़ाबू पाया गया। 

एहतियात के तौर पर एम्स के इमरजेंसी विभाग को बंद कर दिया गया है और यहाँ से मरीजों को शिफ़्ट कर दिया गया है। कुछ अन्य ब्लॉक से भी मरीजों को शिफ़्ट किया गया है। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और हर तरफ़ धुआँ फैल गया। बताया जा रहा है कि पहली बार आग पीसी ब्लॉक में लगी थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने घटना के बारे में जानकारी ली है और आवश्यक निर्देश दिए हैं। जनरल वार्ड को खाली कर मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ़्ट कराया गया है।