केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में काले झंडे दिखाये, पत्थर फेंका
दिल्ली चुनाव में शनिवार को हिंसा की एंट्री हो गई है। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि नई दिल्ली इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाये गये और उनकी कार पर पत्थर फेंका गया। दूसरी तरफ प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के वाहन ने तीन युवकों को कुचल दिया। जिसमें वे घायल हो गये। एक की टांग टूट गई। दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के वाहन पर हमले का खंडन किया है। आप और बीजेपी की ओर से वीडियो जारी किये गये हैं।
आप ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंककर आप के अभियान को बाधित करने की कोशिश की गई। वहीं, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार से दो लोगों को कुचलने का आरोप लगाया। आप ने इस घटना को दिखाते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि केजरीवाल के वाहन पर एक पत्थर गिरता देखा जा सकता है।
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना… pic.twitter.com/QcanvqX8fB
आप ने एक्स पर लिखा- “भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के गुंडों ने प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर पत्थरों से हमला किया और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वह प्रचार न कर सकें। भाजपाइयों, केजरीवाल जी आपके कायरतापूर्ण हमले से डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता आपको करारा जवाब देगी।''
वीडियो में व्यक्तियों को काफिले के पास काले झंडे लहराते हुए भी दिखाया गया है, जिसे लेकर आप का दावा है कि यह अभियान को बाधित करने के जानबूझकर किए गए प्रयास का हिस्सा था। आप के दावों के कुछ मिनट बाद, भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने एक वीडियो साझा किया जिसमें आरोप लगाया गया कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल के काफिले ने दो लोगों को कुचल दिया।
मैं लेडी हार्डिंग अस्पताल गया ताकि घायल युवाओं के बारे में जानकारी ले सकूं। @ArvindKejriwal जी, यह घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि आपकी लापरवाही और असंवेदनशीलता को भी दर्शाती है। जब लोग सवाल कर रहे थे, तो आपने गाड़ी से टक्कर मारी। इस घिनौने कृत्य के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। pic.twitter.com/pQy02ILvwp
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 18, 2025
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा- ''अरविंद केजरीवाल की गाड़ी बीजेपी के कार्यकर्ता को कुचलते हुए आगे बढ़ गई है. बीजेपी कार्यकर्ता का पैर टूट गया है.'' और मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जा रहा हूं...यह बहुत शर्मनाक है...''
केंद्र ने जताई थी आशंका
इस बीच आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- ''बीजेपी के लोग अब इस तरह से अपनी हताशा जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में गृह मंत्रालय ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को खतरा है। उसे ये भी कहना चाहिए था कि ये बीजेपी के लोगों से ही खतरा है। अब परवेश वर्मा ने कहा है पूरी तरह से निराश हो जाइए...निश्चित रूप से जो भी कानूनी उपाय उपलब्ध होगा हम करेंगे। लेकिन यह कोई छोटी बात नहीं है। अरविंद केजरीवाल जी देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं, उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना अच्छी बात नहीं है।''दिल्ली पुलिस का खंडन
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने आप के दावों का खंडन करते हुए कहा है कि "कोई हमला नहीं हुआ"। सूत्रों के मुताबिक, ''अरविंद केजरीवाल लाल बहादुर सदन में एक सार्वजनिक बैठक कर रहे थे, तभी कुछ बीजेपी कार्यकर्ता सवाल पूछने के लिए वहां पहुंचे। इससे दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी। पुलिस ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोनों समूहों के लोगों को तितर-बितर किया।भारतीय जनता पार्टी बौखलाए हुए कायरों की पार्टी है!
— Manish Sisodia (@msisodia) January 18, 2025
अरविंद केजरीवाल जी के कामों पर लड़ने की हिम्मत नहीं है, तो अपने गुंडों से उनपर हमला करवा दिया।
इससे ज्यादा घटिया और निचले स्तर की राजनीति कोई हो नहीं सकती, जो बीजेपी कर रही है।
भाजपा यह समझ लें, इस ईंट का करारा जवाब तुम्हें… pic.twitter.com/NGTRTEzFjh
मनीष सिसोदिया का बयान
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस घटना की कड़ी निन्दा की है। सिसोदिया ने एक्स पर लिखा- भारतीय जनता पार्टी बौखलाए हुए कायरों की पार्टी है! अरविंद केजरीवाल जी के कामों पर लड़ने की हिम्मत नहीं है, तो अपने गुंडों से उन पर हमला करवा दिया। इससे ज्यादा घटिया और निचले स्तर की राजनीति कोई हो नहीं सकती, जो बीजेपी कर रही है। भाजपा यह समझ लें, इस ईंट का करारा जवाब तुम्हें अब जनता देगी।बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने दिवंगत शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है, और भाजपा ने पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान 5 फरवरी को है। नतीजे 8 फरवरी को आयेंगे।