18 मई से लागू लॉकडाउन-4 में थोड़ी सी ढील देते ही सोमवार को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लग गया। इसके अलावा दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (डीएनडी) पर भी वाहनों की रफ़्तार बेहद धीमी रही। यहां पर पुलिस आने-जाने वाली गाड़ियों के चालकों के पास की जांच कर रही है।
दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे ई-पास के बिना कालिंदी कुंज बैराज फ़्लाईओवर और डीएनडी से होकर न जाएं क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस केवल उन्हीं वाहनों को आगे जाने दे रही है जिन्हें नोएडा के जिलाधिकारी ने पास जारी किया है।
लॉकडाउन 4 में कहा गया है कि दुकानें, बाज़ार और दफ़्तर खुल सकते हैं। लेकिन कंटेनमेंट ज़ोन में किसी तरह की रियायत नहीं दी गई है। इसमें केंद्र ने राज्य सरकारों को ज़ोन तय करने का और उन्हें कौन सी गतिविधियां शुरू करनी हैं, इस बारे में फ़ैसला लेने का अधिकार दिया है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है।