सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल अंकित सिरसा गिरफ्तार

03:45 pm Jul 04, 2022 | सत्य ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने पंजाब के जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे अंकित सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी स्पेशल सेल ने की है। अंकित सिरसा राजस्थान में भी हत्या के प्रयास के दो मामलों में शामिल रहा है। 

उसके साथ सचिन भिवानी नाम के एक और बदमाश की गिरफ्तारी हुई है। सचिन भिवानी ने मूसेवाला की हत्या में शामिल चार शार्प शूटर को पनाह दी थी।

पुलिस के मुताबिक, अंकित सिरसा ने सिद्धू मूसेवाला को बहुत नजदीक से गोलियां मारी थी और उस दौरान वह प्रियव्रत फौजी के साथ एक कार में था। पुलिस ने कहा कि अंकित ने दोनों हाथों से गोलियां चलाई थी। मूसेवाला की 29 मई को उसके घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी। 

घटना के वक्त वह अपनी मौसी से मिलने के लिए जा रहा था। इससे एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला समेत कई लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी।

कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो और शार्प शूटर को गुजरात से गिरफ्तार किया था जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर गोली चलाई थी। इनके नाम प्रियव्रत फौजी और कशिश हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि रविवार रात को 11 बजे 19 साल के अंकित सिरसा और उसके साथी को कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि 7 जून तक ये दोनों गुजरात में छिपे थे और उसके बाद ये कई राज्यों में भागते रहे। 

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दिन 4 बदमाश बोलेरो गाड़ी में थे जबकि दो बदमाश कोरोला में थे।

स्पेशल सीपी ने कहा था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने में दो मॉड्यूल सक्रिय थे और यह कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे। उन्होंने कहा था कि कशिश बोलेरो गाड़ी चला रहा था और इस गाड़ी में प्रियव्रत फौजी, दीपक मुंडी और अंकित सिरसा थे। जबकि जगरूप रूपा कोरोला गाड़ी चला रहा था और मनप्रीत मन्नू उसके साथ था। 

उन्होंने बताया था कि संदीप केकड़ा नाम के शख्स ने हत्यारों को बताया कि सिद्धू मूसेवाला बिना सुरक्षा के घर से निकले हैं। हत्यारे कई दिन से सिद्धू मूसेवाला की रेकी कर रहे थे। 

स्पेशल सीपी ने बताया था कि हत्यारों से ग्रेनेड लॉन्चर, हैंड ग्रेनेड, असॉल्ट राइफल, डेटोनेटर आदि हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं।