दिल्ली चुनाव 2025: मतदान खत्म होने तक 57.70% वोटिंग
दिल्ली में बुधवार 5 फरवरी को विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोट डाले गए। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए दोपहर बाद शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान हो चुका है। नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। सत्तारूढ़ आप का लक्ष्य तीसरी बार जीत हासिल करना है। बीजेपी किसी भी तरह वापसी करना चाहती है। दिल्ली की जनता ने उसे लंबे समय से वनवास पर भेज रखा है। कांग्रेस भी अपने पैर जमाने की कोशिश फिर से कर रही है। जानिए, दिनभर कैसे चला मतदान-
दिल्ली दिल से वोट कर रही है । #DilliDilSeVoteKaregi
— Election Commission of India (@ECISVEEP) February 5, 2025
सुबह सुबह उत्साहित मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच अपने मतों का उपयोग कर रहे है ।
Morning walkers group reaching polling stations to cast their vote.
Let's vote !!
📷@DMwestDelhi
#DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/WvhhVIHtAX
- सीलमपुर में बीजेपी ने आप पर फर्जी मतदान का आरोप लगाकर पुलिस तैनात करवा दी। आप का आरोप है कि पुलिस समुदाय विशेष के लोगों को वोट डालने से रोक रही है। इससे पहले बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं के बीच इसी मुद्दे पर टकराव हुआ था। इसी तरह जाकिर हुसैन कॉलेज के पास भी आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हुआ। यहां पर पुलिस तैनात की गई है।
- दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए दोपहर बाद शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान हो चुका है। नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुबह 11 बजे तक 19.95 फीसदी मतदान हुआ है। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई थी और शाम 6 बजे खत्म होगी।
- आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दिनेश मोहनिया पर दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने, अनुचित इशारे करने और फ्लाइंग किस करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक “एक महिला ने संगम विहार पुलिस स्टेशन में आप विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ उसे फ्लाइंग किस देने का मामला दर्ज कराया है। दिल्ली पुलिस ने धारा 323/341/509 के तहत मामला दर्ज किया।” इससे पहले पुलिस ने ओखला से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान के खिलाफ भी बुधवार को केस दर्ज किया है।
- दिल्ली में सुबह 9.30 बजे तक 8.10 फीसदी मतदान हो चुका है। लोग धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर आ रहे हैं।
- जामिया नगर पुलिस स्टेशन में आप प्रत्याशी अमानवीयता खान के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
Delhi Police registers a case against AAP MLA and candidate from Okhla Vidhan Sabha, Amanatullah Khan at PS Jamia Nagar for violating MCC. In this matter, FIR No 95/25 u/s 223/3/5 BNS & 126 RP Act has been registered. pic.twitter.com/rju0t87YXf
— Vicky Jaiswal (@vickypshiva) February 5, 2025
- नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बुधवार को वोट देने अवश्य जाएं। कांग्रेस को दिया आपका एक-एक वोट आपके अधिकारों की रक्षा करेगा, संविधान को मजबूत करेगा और दिल्ली को प्रगति के पथ पर फिर से मोड़ेगा। वोट देते समय याद रखें कि प्रदूषित हवा, गंदा पानी, टूटी सड़कों के लिए कौन ज़िम्मेदार है। स्वच्छ राजनीति करने की बात बोलकर दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला किसने किया। इसी तरह पीएम मोदी ने भी मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान की अपील की है।
- नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपना वोट डालने के बाद कहा, "एक मतदाता होने के नाते, मैंने देखा है कि कौन सा विधायक मेरे निर्वाचन क्षेत्र में काम करेगा, कौन सी पार्टी अच्छी सरकार बनाएगी। जब मैं बूथ में था, मैं सिर्फ एक मतदाता था... मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है और लोग उन महिलाओं को याद कर रहे हैं जिन्होंने दिल्ली को बनाया।''
- नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा वोट डालने से पहले यमुना घाट पर पूजा करने पहुंचे। वर्मा ने वादों को पूरा नहीं करने के लिए आप प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल की आलोचना की और भाजपा की जीत पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा, उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) ने कहा था कि वह यमुना नदी को साफ करेंगे, लेकिन कुछ नहीं किया। मैं लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करता हूं।
699 उम्मीदवारों का फैसला करने के लिए 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता वोट करेंगे। मतदाता सुबह 7 बजे से ही लाइन में लग गये। भ्रष्टाचार के आरोपों, मतदाता सूची में छेड़छाड़, कानून और व्यवस्था और रेवड़ियों के वादों के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में यह चुनाव हो रहा है।