बिलावल के बयान पर भड़की बीजेपी, पाक उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन

04:32 pm Dec 16, 2022 | सत्य ब्यूरो

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर बीजेपी आग बबूला हो गई है। शुक्रवार को बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग से कुछ दूरी पर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। 

क्या कहा था भुट्टो ने?

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था कि वह भारत को बताना चाहते हैं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। बिलावल भुट्टो गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों का जिक्र कर रहे थे। 

बिलावल ने आगे कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका ने अपने वहां तब तक नहीं आने दिया था जब तक वह प्रधानमंत्री नहीं बने थे। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी आरएसएस के प्रधानमंत्री हैं और भारत के विदेश मंत्री भी आएसएस के हैं और आरएसएस Hitler's SS से प्रेरणा लेता है।

Hitler's SS: Portrait in Evil 1985 में बनी एक अमेरिकन ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म दो भाइयों- हेल्मुट और कार्ल हॉफमैन के द्वारा नाजी शासन के दौरान अपनाए गए रास्तों के बारे में है। 

बिलावल ने यह बयान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस बयान के जवाब में दिया था जिसमें एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर कहा था कि न ही ओसामा बिन लादेन की मेजबानी करना और न ही पड़ोसी देश की संसद पर हमला करना संयुक्त राष्ट्र परिषद सुरक्षा परिषद के सामने उपदेश देने के लिए प्रामाणिकता के रूप में काम कर सकता है। उन्होंने कहा था कि सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता। 

बताना होगा कि 13 दिसंबर 2001 को भारत की संसद पर हमला हुआ था और इस हमले का आरोप पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद पर लगा था। इस हमले में 9 लोग मारे गए थे। 

बड़ी संख्या में पाकिस्तानी उच्चायोग से कुछ दूरी पर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि दुनिया का कोई भी देश पाकिस्तान के साथ राजनीतिक संबंध नहीं रखना चाहता।

बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को पाकिस्तान उच्चायोग तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने जबरदस्त बैरिकेडिंग की हुई थी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। 

इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी, दिल्ली बीजेपी के महामंत्री कुलदीप चहल, दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता सहित तमाम नेता मौजूद रहे।