स्वाति मालीवाल को पीटने का आरोपी बिभव कुमार केजरीवाल के साथ देखा गयाः रिपोर्ट

12:43 pm May 16, 2024 | सत्य ब्यूरो

आप सांसद स्वाति मालीवाल को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को सीएम आवास पर पीटने के आरोपी बिभव कुमार को बुधवार 15 मई को लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल के साथ देखा गया। बिभव सीएम के सहायक हैं। एयरपोर्ट पर इन लोगों के साथ आप सांसद संजय सिंह भी नजर आए। इंडिया टुडे ने इस संबंध में सबूतों के साथ एक रिपोर्ट जारी की है। 

लखनऊ में बुधवार को इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। आप के सारे नेता उसी सिलसिले में वहां पहुंचे थे। इसके अलावा आप की एक बैठक भी वहां रखी गई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद थे।

आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया था कि केजरीवाल के निजी स्टाफ के सदस्य ने सीएम आवास पर उनके साथ कथित तौर पर "मारपीट" की थी। हालांकि पुलिस ने कहा कि उन्हें इस संबंध में मालीवाल से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया था कि उन्हें सुबह 9.34 बजे एक महिला की पीसीआर कॉल मिली थी, जिसने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर उसके साथ मारपीट की गई है।

पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ) एमके मीणा ने मीडिया को बताया था कि "कुछ देर बाद सांसद मैडम (स्वाति मालीवाल) पुलिस स्टेशन आईं। हालांकि, वह यह कहकर चली गईं कि वह बाद में शिकायत देंगी। लेकिन वो शिकायत कभी नहीं मिली।" एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कॉल मालीवाल के मोबाइल नंबर से आई थी।

सूत्रों का कहना है कि जब पुलिस सीएम आवास पर पहुंची तो उसने स्वाति मालीवाल को वहां पाया था। लेकिन वो बिना अनुमति सीएम आवास में प्रवेश नहीं कर सकती थी। इसलिए अंदर नहीं गई औऱ न ही बिभव कुमार से पूछताछ कर सकी। इस मामले में सबसे गंभीर बात यह है कि आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घटना की निन्दा की थी और कहा था कि पार्टी इस पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करेगी। संजय सिंह का आशय बिभव कुमार से था।

इस बीच, भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना की और स्वाति मालीवाल के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए बिभव कुमार को दंडित करने के बारे में उनसे सवाल किया।

संजय सिंह के इस बयान का हवाला देते हुए कि बिभव कुमार ने मालीवाल के साथ 'दुर्व्यवहार' किया और केजरीवाल ने मामले पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया, बग्गा ने एक्स पर लिखा, ''संजय सिंह जी कह रहे थे कि आप बिभव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे लेकिन आपने उन्हें पूरे देश का दौरा कराना शुरू कर दिया है। "