श्रद्धा केस: पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने कुबूल किया गुनाह 

12:31 pm Nov 30, 2022 | सत्य ब्यूरो

दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। माना माना जा रहा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब के द्वारा कुबूल किए गए गुनाह को पुलिस सुबूत के तौर पर अदालत के सामने रखेगी। 

1 दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट भी होना है। 

इंडिया टुडे के मुताबिक, फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के अफसरों को आफताब ने बताया कि उसे अपने गुनाह के लिए किसी तरह का पछतावा नहीं है। पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि उसने श्रद्धा के शव के कई टुकड़े किए और उन्हें जंगल में फेंक दिया। 

उसने इस बात को भी कुबूल किया है कि वह कई महिलाओं के संपर्क में था। 

इंडिया टुडे के मुताबिक, पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब का व्यवहार पूरी तरह सामान्य था और उसने कहा कि वह श्रद्धा मर्डर केस के बारे में सारी जानकारी पहले ही पुलिस को दे चुका है। आफताब को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दिल्ली की फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में लाया गया था। इससे पहले उस पर खुद को हिंदू सेना से जुड़े लोगों ने तलवारों से हमला करने की कोशिश की थी। 

1 दिसंबर को नार्को टेस्ट

आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने के लिए अदालत से मंजूरी मिल गई है। 1 दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था और तब से वह लगातार पुलिस की हिरासत में है। 

पुलिस ने आफताब के द्वारा श्रद्धा के शव को काटने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियारों को भी बरामद कर लिया था। 

पूछताछ के दौरान आफताब ने पुलिस को बताया था कि उसने श्रद्धा के शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था और इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। 

बता दें कि 26 साल की श्रद्धा और 28 साल का आफताब लिव इन रिलेशनशिप में दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहते थे। आफताब ने पुलिस को बताया है कि शव की बदबू अपार्टमेंट में ना फैले इसके लिए वह अगरबत्ती जलाता था।