मोदी-अडानी पर बोलते ही केजरीवाल की गिरफ़्तारी का षड्यंत्र शुरू: आप

07:19 pm Apr 14, 2023 | सत्य ब्यूरो

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा और इसके लिए काफ़ी पहले ही षड्यंत्र रचा गया है। केजरीवाल को दिल्ली की नयी आबकारी मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए समन जारी किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है।

आप के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि इस 'साजिश' से केजरीवाल की आवाज़ नहीं दबेगी। उन्होंने कहा, 'जिस दिन केजरीवाल जी ने दिल्ली विधानसभा के पटल पर यह उजागर किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक व्यवसायी मित्र का काला धन वास्तव में उनका था, मैंने उनसे कहा था कि सलाखों के पीछे जाने वाले वह अगले शख्स होंगे।'

उन्होंने कहा कि 'सीबीआई के समन से लड़ाई नहीं रुकेगी, घर-घर तक आवाज़ पहुंचेगी—मोदी ने दोस्त की कंपनी में लाखों करोड़ का कालाधन लगाया।'

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में संजय सिंह ने कहा, 'ये अरविंद केजरीवाल हैं जिसने देश को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी का मॉडल दिया। इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी त्याग कर भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लड़े। आपके नोटिस से भ्रष्टाचार के खिलाफ़ उनकी लड़ाई रुकने वाली नहीं है। आपका लाखों रुपये का घोटाला तो घर-घर जाकर रहेगा।'

संजय सिंह केजरीवाल के जिस भाषण की चर्चा कर रहे हैं उसमें दिल्ली के सीएम 28 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी पर बरस पड़े थे। उन्होंने पीएम को जमकर कोसा था। क्या-क्या नहीं कहा! देश को लूटने का आरोप लगाया। कम पढ़ा-लिखा पीएम बताया। राजा-महाराजाओं से तुलना की जिन्होंने कुछ तारीफों के लिए अंग्रेजों के सामने देश को गँवा दिया। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में सीधे प्रधानमंत्री मोदी और अडानी का नाम लेते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री देश को दोनों हाथों से लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि '...कोयला लूट रहे, एयरपोर्ट लूट रहे हैं, सड़कें लूट रहे हैं, बिजली लूट रहे हैं, पानी लूट रहे हैं....'। उन्होंने तो यहाँ तक कहा था कि कांग्रेस ने 75 साल में जितना नहीं लूटा है, उससे ज़्यादा प्रधानमंत्री मोदी ने सात-आठ साल में लूटा है।

केजरीवाल ने आरोप लगाया था,

पीएम कम पढ़े-लिखे हैं और चीजों को ठीक से नहीं समझते हैं। यह चिंताजनक है। ...अडानी उन्हें बताता है कि इस देश में कंपनी ख़रीदते हैं, इसके पीछे सीबीआई-ईडी लगाते हैं। बदले में 10-20% कमीशन मिलता है।


अरविंद केजरीवाल, (दिल्ली विधानसभा में)

मोदी-अडानी के रिश्तों को लेकर सवाल उठाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था कि '2014 से अडानी जी की यानी मोदी जी की जायदाद 50 हज़ार करोड़ रुपये की थी। साल साल बाद इनकी जायदाद हो गई 11.5 लाख करोड़ रुपये। मोदी जी इतनी संपत्ति लेकर कहाँ जाओगे? आपने सात साल में इतना लूट लिया! 1947—2014 तक (सारी सरकारों का मिलाकर देश पर कर्ज़)- 55 लाख करोड़ रुपये था। 2014—2023 (8 साल में देश पर कर्ज़) 85 लाख करोड़ रुपये। ये पैसा कहां है? ये पैसा गया जनता की जेब से अडानी की जेब- मोदी जी की जेब में।'

बहरहाल, अब केजरीवाल को दिल्ली आबकारी मामले में सीबीआई का समन मिला है। यह वही शराब नीति मामला है जिसमें सिसोदिया और अन्य पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले साल सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। दिल्ली सरकार ने इसके बाद नई शराब नीति को वापस लिया। आप ने कहा था कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना के इस आदेश से करोड़ों रुपये के राजस्व के नुकसान का आरोप लगाया। यानी नई शराब नीति से दिल्ली सरकार के खजाने को फायदा हो रहा था लेकिन एलजी की जिद की वजह से पुरानी शराब नीति फिर से लागू करना पड़ी। 

सिसोदिया को सीबीआई ने फ़रवरी के आख़िर में गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। बाद में ईडी ने मार्च में दिल्ली शराब नीति मामले में ही जेल से गिरफ्तार कर लिया।

केजरीवाल की सरकार के उच्चतम स्तर की ठगी में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सीबीआई ने दावा किया है कि पॉलिसी में एहसान के लिए करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया था और पिछले साल गोवा में आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान में लगाया गया था। आप ने इन आरोपों को 'प्रतिशोध' और केंद्र में सत्तासीन भाजपा द्वारा राजनीतिक बदले की कार्रवाई के तौर पर खारिज कर दिया है।

दिल्ली आबकारी नीति को लेकर केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई को आप सरकार राजनीतिक फायदे के लिए कार्रवाई बताती रही है।