+
दिल्ली में 24 घंटे में 1877 नए पॉजिटिव केस, एक दिन में सबसे ज़्यादा

दिल्ली में 24 घंटे में 1877 नए पॉजिटिव केस, एक दिन में सबसे ज़्यादा

दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण काफ़ी तेज़ी से बढ़ा है। 24 घंटे में राज्य में 1877 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह राज्य में एक दिन में सबसे ज़्यादा है।

दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण काफ़ी तेज़ी से बढ़ा है। 24 घंटे में राज्य में 1877 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह संख्या राज्य में एक दिन में सबसे ज़्यादा है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 34 हज़ार 687 से ज़्यादा हो गई है। इससे पहले 3 जून को एक दिन में सबसे ज़्यादा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1513 बढ़ी थी। 

इसके साथ ही 24 घंटे में 65 लोगों की मौत हुई है और 486 मरीज़ ठीक हुए हैं। दिल्ली में अब तक 12 हज़ार 731 मरीज़ पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में फ़िलहाल 20 हज़ार 871 लोग संक्रमित हैं। 

देश में दिल्ली से ज़्यादा संक्रमण के मामले दो राज्यों में ही आए हैं। इसमें से एक है महाराष्ट्र और दूसरा तमिलनाडु। महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले क़रीब 1 लाख होने को हैं जबकि तमिलनाडु में संक्रमण के मामले 36 हज़ार से ज़्यादा हैं। 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के काफ़ी तेज़ी से और ज़्यादा क्षेत्रों में फैलने की वजह से 200 से ज़्यादा कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किए गए हैं। इसका मतलब है कि इन क्षेत्रों को सील कर दिया गया और इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जाँच की गई। 

अब ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि दिल्ली में संक्रमण काफ़ी तेज़ी से फैलने वाला है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तीन दिन पहले ही कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामले इसी रफ़्तार के साथ बढ़ते रहे तो 31 जुलाई तक राजधानी में संक्रमण के मामलों की संख्या 5.5 लाख तक पहुँच सकती है। 

सिसोदिया ने कहा था, ‘15 जून तक कोरोना संक्रमण के 44 हज़ार मामले हो जाएँगे और क़रीब 6, 600 बेड की आवश्यकता होगी, 30 जून तक मामले 1 लाख तक पहुँच जाएँगे और 15 हज़ार बेड की आवश्यकता होगी, 15 जुलाई तक क़रीब सवा दो लाख तक मामले हो जाएँगे और 33 हज़ार बेड की ज़रूरत होगी और 31 जुलाई तक दिल्ली में क़रीब साढ़े पांच लाख केस पहुँच जाएँगे और इसके लिए 80 हज़ार बेड की ज़रूरत होगी।’

बता दें कि देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले काफ़ी तेज़ी से बढ़ने लगे हैं। आज पहली बार देश में कोरोना वायरस के मामले एक दिन में 10 हज़ार से ज़्यादा आए हैं और 394 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब 2 लाख 97 हज़ार 535 पॉजिटिव केस पहुँच चुके हैं और 8498 लोगों की मौत हो चुकी है। हालाँकि एक लाख 47 हज़ार मरीज़ ठीक हुए हैं और फ़िलहाल क़रीब 1 लाख 41 हज़ार संक्रमित हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 97 हज़ार 648 संक्रमण के मामले आए हैं और 3590 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 38 हज़ार 716 पॉजिटिव केस आए और 349 लोगों की मौत हुई है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें