वीएचपी की धमकी के बाद ट्विटर पर क्यों ट्रेंड की दिल्ली पुलिस?
दिल्ली पुलिस आज ट्विटर पर ट्रेंड करती रही। जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर लोगों ने ट्वीट किए और दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े किए। ये सवाल मुख्य तौर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा दिल्ली पुलिस को दी गई धमकी, क़ानून व्यवस्था और कथित 'एकतरफ़ा कार्रवाई' को लेकर थे।
दरअसल, ट्विटर पर ये प्रतिक्रियाएँ तेज़ी से तब आईं जब यह ख़बर आई कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने वाले संगठन विश्व हिन्दू परिषद यानी वीएचपी ने धमकी दी है। उसने धमकाया था कि दिल्ली पुलिस ने अगर किसी कार्यकर्ता पर कार्रवाई की तो वे दिल्ली पुलिस के खिलाफ सीधे आंदोलन करेंगे।
वीएचपी की यह धमकी तब सामने आई जब पुलिस ने कल सोमवार को कहा था कि उसने आयोजकों के ख़िलाफ़ बिना अनुमति जुलूस निकालने के लिए एफआईआर दर्ज की है।
जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को निकाली गई शोभायात्रा के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा हो गई थी। वीएचपी की धमकी के बाद नये सिरे से लोगों ने दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए।
यूथ कांग्रेस के श्रीनिवास बीवी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है, 'दिल्ली पुलिस, आपको घबराना नहीं है!'
दिल्ली पुलिस, आपको घबराना नही है !!! https://t.co/gueNJziPLK
— Srinivas BV (@srinivasiyc) April 19, 2022
अल्का लांबा ने ट्वीट किया है, 'दिल्ली पुलिस आगे बढ़ो - दिल्ली तुम्हारे साथ है।'
दिल्ली पुलिस आगे बढ़ो - दिल्ली तुम्हारे साथ है.@DelhiPolice https://t.co/UXp54yiLwX
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 19, 2022
इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस थोड़ा वर्दी का रौब इन्हें भी महसूस करवाइये।
प्रिय दिल्ली पुलिस, थोड़ी तो मर्यादा बचाइये, लोग आपके बारे में क्या क्या बोल रहे हैं, थोड़ा वर्दी का ताब इन्हें भी महसूस करवाइये@DelhiPolice @CPDelhi https://t.co/fKiib9K4Rm
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) April 19, 2022
विनोद कापड़ी ने ट्वीट किया है, 'दिल्ली पुलिस की FIR में साफ़ साफ़ लिखा है कि विश्व हिंदू परिषद के प्रेम शर्मा और ब्रह्म प्रकाश ने जहांगीरपुरी में बिना इजाज़त के हनुमान शोभायात्रा निकाली थी।' उन्होंने पूछा है कि उन्हें गिरफ़्तार क्यों नहीं किया जा रहा है?
.@DelhiPolice की FIR में साफ़ साफ़ लिखा है कि विश्व हिंदू परिषद के प्रेम शर्मा और ब्रह्म प्रकाश ने #Jahagirpuri में बिना इजाज़त के हनुमान शोभायात्रा निकाली थी।
— Vinod Kapri (@vinodkapri) April 19, 2022
अपनी ही इस FIR के बावजूद दंगे भड़काने वाले इन भगवाधारियों को क्यों नहीं गिरफ़्तार किया जा रहा है @CPDelhi @AmitShah ? pic.twitter.com/KopJ4bpyC0
विशाल डडलानी ने ट्वीट कर तंज कसा है, 'ग़जब! अमित शाह, एलजी, दिल्ली पुलिस। आपने सच में दिल्ली में क़ानून व्यवस्था बना रखी है!'
Wow @AmitShah @LtGovDelhi @DelhiPolice. You guys are really in control of law-and-order in Delhi! 👏🏽👏🏽 https://t.co/id36xUsMW8
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) April 19, 2022
रोफ्ल गांधी नाम के एक पैरोडी यूज़र ने भी ट्वीट कर तंज कसा है और पूछा है कि 'जो हवा में कट्टे और पिस्टल लहरा रहे थे उनका सुराग मिला क्या?'
सम्मान योग @DelhiPolice अधिकारीगण, पत्थर मारने वाले आपने अपनी जांचनुसार पकड़ लिये, बहुत अच्छा किया।
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) April 18, 2022
लेकिन जो हवा में कट्टे और पिस्टल लहरा रहे थे, उनका कुछ सुराग मिला?
बिना आपकी अनुमति के जुलूस कैसे निकला?
बच्चों का एडमिशन दिल्ली में है, जंगल में ट्रांसफर होने का डर है ना? https://t.co/P4IlvSPAhh
बता दें कि दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को कहा था कि झड़पों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उनका वर्ग, पंथ और धर्म कुछ भी हो। झड़प के सिलसिले में कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जहांगीरपुरी में शांति बहाली के लिए कई बैठकें सभी समुदायों के साथ की हैं।