दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन कथित हवाला मामले में गिरफ्तार, ईडी की कार्रवाई
ईडी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गिरफ्तारी की कार्रवाई कोलकाता से जुड़ी एक फर्म के मामले में की है। ईडी ने अप्रैल में, सत्येंद्र जैन और उनके रिश्तेदारों से कथित रूप से जुड़ी कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था। ये कुर्की मनी लॉन्ड्रिंग के उसी मामले के सिलसिले में की गई है। ईडी मंत्री के खिलाफ पहले से ही जांच कर रही थी।
ईडी का मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जैन के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की 2017 की एफआईआर पर आधारित है। सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के खास मंत्रियों में हैं।
ईडी ने हाल ही में जैन से 2018 के मामले में पूछताछ करने से पहले उन्हें तलब किया था। सीबीआई की शिकायत में कहा गया था कि जैन चार कंपनियों को मिले फंड के स्रोत के बारे में नहीं बता सके, जिसमें वह एक शेयरधारक थे। एजेंसी ने उनके, उनकी पत्नी और चार अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया था। सीबीआई इससे पहले भी उनसे इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।
इस गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच एक नए युद्ध की शुरुआत हो सकती है। आप, ममता बनर्जी और तेलंगाना के के. चंद्रशेखर राव जैसे अन्य विपक्षी नेताओं ने केंद्र पर अक्सर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है। बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं।1/2
— Manish Sisodia (@msisodia) May 30, 2022
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार शाम ट्वीट किया कि गिरफ्तारी हिमाचल प्रदेश में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए की गई, जहां जैन आप के प्रभारी हैं। सत्येंद्र जैन के खिलाफ आठ साल से फर्जी केस चल रहा है। अब तक ईडी जैन को कई बार फोन कर चुका है। बीच में ईडी ने कई सालों तक फोन करना बंद कर दिया क्योंकि उन्हें कुछ नहीं मिला। अब उन्होंने फिर से शुरुआत की क्योंकि सत्येंद्र जैन हैं हिमाचल के चुनाव प्रभारी हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा, "बीजेपी हिमाचल में बुरी तरह हार रही है। इसीलिए सत्येंद्र जैन को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है ताकि वह हिमाचल न जा सकें। उन्हें कुछ दिनों में रिहा कर दिया जाएगा क्योंकि मामला पूरी तरह से फर्जी है।
केजरीवाल की भविष्यवाणी
केजरीवाल ने इस साल जनवरी में आप की एक रैली के दौरान कहा था कि उनके सूत्रों ने उन्हें बताया है कि उनके सहयोगी सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। "हमारे सूत्रों से हमें पता चला है कि पंजाब चुनाव से ठीक पहले, आने वाले कुछ दिनों में, ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने जा रहा है। उनका स्वागत है। पहले भी, केंद्र ने सत्येंद्र जैन पर छापे मारे थे, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। केजरीवाल ने पंजाब चुनाव से पहले संवाददाताओं से कहा था, जिसमें उनकी आम आदमी पार्टी या आप ने जीत हासिल की थी।
तमाम विपक्षी शासित राज्य बीजेपी पर आरोप लगाते रहे हैं कि जहां-जहां उसकी सरकार नहीं है, उन राज्यों में वो केंद्रीय एजेंसियों के जरिए विपक्ष पर कार्रवाई करती है। इस सबंध में ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अशोक गहलौत, के. चंद्रशेखर राव, भूपेश बघेल समेत कई नेताओं के बयान आ चुके हैं।