+
दिल्ली चुनाव 2025ः राजनीतिक दल क्या-क्या चला रहे हैं आखिरी दांव

दिल्ली चुनाव 2025ः राजनीतिक दल क्या-क्या चला रहे हैं आखिरी दांव

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार 3 फरवरी की शाम को बंद हो जाएगा। लेकिन उससे पहले राजनीतिक दल तमाम आरोप लगा रहे हैं। हर दल का इसके पीछे अपना मकसद है। जानिये पूरी कहानीः 

दिल्ली में चुनाव प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन है। कहीं मलिन बस्तियों यानी झुग्गी झोंपड़ी के मतदाताओं में पैसे और शराब बांटने का आरोप लग रहा है तो कहीं पत्रकारों के साथ मारपीट हो रही है। आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने झुग्गी झोंपड़ी के मतदाताओं को रोचक चेतावनी दी है। हालांकि केजरीवाल की पार्टी ने इन मतदाताओं को पक्के मकान देने का वादा किया है। लेकिन अब चेतावनी भी दे रहे हैं। सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर यहां के मतदाताओं को खरीदने का आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर झुग्गी झोंपड़ी के मतदाताओं ने विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं से पैसे लिये तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है।

केजरीवाल की इस चेतावनी के बीच चुनाव आयोग ने बताया है कि दिल्ली में अब तक "36 लाख रुपये नकद और 144 लीटर शराब" जब्त की गई है।


एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा कि कुछ राजनीतिक कार्यकर्ता कथित तौर पर नागरिकों को उनकी उंगलियों पर चुनावी स्याही लगाने की अनुमति देने के बदले में 3,000 रुपये की पेशकश कर रहे हैं। जबकि वोट अभी पड़े नहीं हैं। इसे "खतरनाक साजिश" बताते हुए उन्होंने निवासियों को आगाह किया कि इस तरह की धोखाधड़ी की गतिविधियों से गिरफ्तारी और लंबी अदालती लड़ाई सहित कानूनी नतीजे हो सकते हैं।

केजरीवाल ने झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) इलाकों के निवासियों से भाजपा के सदस्यों द्वारा मतदाताओं से धोखाधड़ी के कथित प्रयासों के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह किया है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा अगर सत्ता में आई तो दिल्ली के झुग्गीवासियों का भविष्य खतरे में है। छह महीने के भीतर, भाजपा जेजे क्लस्टरों को ध्वस्त कर देगी और मुंबई के धारावी के हालिया पुनर्विकास की तरह झुग्गी झोंपड़ी की जमीन अमीरों को सौंप देगी। बता दें कि धारावी में पुनर्विकास के नाम पर वहां की जमीन का बड़ा हिस्सा अडानी समूह को सौंप दिया है। धारावी में रहने वालों को वहां से हटाकर कहीं और बसाया जाएगा।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने कहा, "विरोधी पार्टी के सदस्य घर-घर जा रहे हैं, लोगों से कह रहे हैं कि वे 3,000 रुपये लें और चुनाव आयोग वोट डलवाने के लिए उनके घर आएगा। वे कह रहे हैं, 'आप घर से वोट कर सकते हैं और बदले में अपनी उंगली पर स्याही लगवा सकते हैं। जब मैंने यह सुना, तो मैं चौंक गया। यह आपके खिलाफ एक बड़ी साजिश है। मैं आपका बड़ा भाई हूं और मुझ पर विश्वास करें। यह सब सोचकर मैं कल रात सो नहीं सका।''

आप प्रमुख ने कहा- “यह एक गंभीर साजिश है जिसका उद्देश्य निर्दोष मतदाताओं को चुनावी धोखाधड़ी में फंसाना है।

आप सरल और मासूम लोग हैं। अगर आपने गलती से पैसे लेकर अपनी उंगली पर स्याही लगवा ली, या उनके कहने पर फर्जी वोट डाल दिया, तो ये लोग आपके खिलाफ मामला दर्ज करा देंगे और अगले ही दिन आपको गिरफ्तार करा देंगे.'' उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को चेतावनी देने के लिए उन्होंने यह वीडियो जारी किया है।

उन्होंने चेतावनी दी कि चुनाव से पहले की रात, मीडिया कर्मी और कैमरे जेजे क्लस्टर और इसी तरह के क्षेत्रों की निगरानी करेंगे। यदि कोई फर्जी मतदान के लिए पैसे लेते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे वर्षों तक कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, अदालती मामलों में लाखों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। अगर आप पकड़े गए और पुलिस को पता चला कि आपने पैसे लेकर अपनी उंगली पर स्याही लगवाई है, तो आप भारी मुसीबत में पड़ जाएंगे। मामला वर्षों तक चलेगा, और आप अदालतों और कानूनी मामलों में लाखों रुपये खर्च करेंगे।

गुंडागर्दी का आरोप

आप ने दिल्ली पुलिस पर चुनाव में गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। आप के टॉप रैंक के नेता दिल्ली पुलिस पर तमाम आरोप लगा रहे हैं। सांसद संजय सिंह के इस वीडियो को देखिये- 

केजरीवाल का ये ट्वीट देखिये-

बीजेपी की तैयारीबीजेपी ने 3 फरवरी को प्रचार के अंतिम दिन अपने केंद्रीय मंत्रियों को झुग्गी झोंपड़ियों का दौरा करने को कहा है।  आमतौर पर इन बस्तियों में बिहार, यूपी के लोग भारी तादाद में रहते हैं। इसलिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को पार्टी के लिए वोट मांगने निकलने वाले हैं। कई मंत्री तमाम इलाकों में रोड शो करने वाले हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रचार करने पहुंच गये हैं। इस बीच बीजेपी ने केजरीवाल को महाठग बताते हुए यह वीडियो जारी किया है।

हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं। शाहदरा का ये वीडियो देखिये-

कांग्रेस भी पीछे नहीं

कांग्रेस के लिए सांसद प्रियंका गांधी 3 फरवरी को कई मलिन बस्तियों में रोड शो करने वाली हैं। पार्टी का कहना है कि इसकी शुरुआत कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से होगी। कांग्रेस के कई नेता 3 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं। राहुल गांधी की कई जनसभाओं से कांग्रेस ने दिल्ली में समीकरण बदलने की कोशिश की है। राहुल गांधी भी प्रचार के अंतिम दिन दो-तीन सभाओं को संबोधिक कर सकते हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें