मतदान के ठीक पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ओएसडी गिरफ़्तार
विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी को घूस लेने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है। गुरुवार की रात सीबीआई ने सिसोदिया के ऑफ़िसर ऑन स्पेशल ड्यूटी गोपाल कृष्ण माधव को गिरफ़्तार कर लिया। शनिवार को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव लड़ रहे हैं।
सवाल उठ रहा है कि क्या मनीष सिसोदिया के चुनाव को प्रभावित करने के लिए मतदान के ठीक पहले उनके सहयोगी को गिरफ़्तार किया गया है?
सीबीआई का कहना है कि माधव पर जीएसटी से जुड़े एक मामले में दो लाख रुपए की घूस लेने का आरोप है। उन्हें पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया है। माधव 2015 से ही सिसोदिया के ओएसडी हैं।
सिसोदिया ने कहा है कि माधव को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे जानकारी मिली है कि मेरे साथ 5 साल से ओएसडी के रूप में जुड़े अफ़सर को दो लाख रुपए की घूस लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। सीबीआई ने जो किया, ठीक किया है। नज़ीर देने के लिए उसे कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए।’
मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है. यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था. सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए. ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 7, 2020
लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इसे मुद्दा बनाने की कोशिश की है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘ओएसडी मनीष सिसोदिया के लिए घूस लेता हुआ पकड़ा गया। उसने कुल 10 लाख रुपए की घूस की पहली किस्त के रूप में 2 लाख की घूस ली थी। वे सब चोर हैं, सिर्फ आम आदमी होने का ढोंग करते हैं। हम हम समझ रहे हैं कि दिल्ली सरकार लोकपाल बिल लेकर क्यों नहीं आई।’