+
केजरीवाल को बुखार और गले में खराश की शिकायत

केजरीवाल को बुखार और गले में खराश की शिकायत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुखार है। कल उनका कोरोना का टेस्ट कराया जाएगा। बताया गया है कि केजरीवाल रविवार से ही बुखार के साथ गले में खराश की परेशानी से भी जूझ रहे हैं। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुखार है। आज उनका कोरोना का टेस्ट कराया जाएगा। बताया गया है कि केजरीवाल रविवार से ही बुखार के साथ गले में खराश की परेशानी से भी जूझ रहे हैं। 

सूत्रों के मुताबिक़, केजरीवाल ने रविवार दोपहर के बाद से ही सभी बैठकों को रद्द कर दिया है और ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है। 

दिल्ली में कोरोना का संक्रमण भयावह स्तर पर है और अब तक यहां संक्रमण के 28,936 मामले सामने आ चुके हैं। 

राजधानी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ही केजरीवाल ने यह घोषणा की है कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सिर्फ़ दिल्ली के लोगों का ही इलाज होगा। 

केजरीवाल ने इन दिनों बेड्स को लेकर प्राइवेट अस्तपालों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला हुआ है। उन्होंने कहा है कि प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना के मरीजों के लिए 20 फ़ीसदी बेड रखने होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली में बेड्स की कोई कमी नहीं है लेकिन कुछ प्राइवेट अस्पताल लोगों को भर्ती करने से मना करते हैं और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

दिल्ली सरकार द्वारा गठित एक पैनल ने कहा है कि दिल्ली में इस महीने के आख़िर में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या 1 लाख तक पहुँच सकती है और इसके लिए अस्पतालों में 15 हज़ार अतिरिक्त बेड की ज़रूरत होगी। इसके अलावा जुलाई के मध्य तक क़रीब 42000 अतिरिक्त बेड चाहिए होंगे। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें