एयरशो में दो ऐतिहासिक विमान आपस में टकराए, परखच्चे उड़े
अमेरिका के डलास में द्वितीय विश्व युद्ध जमाने के दो विमान शनिवार को एक एयर शो के दौरान आपस में टकराए और उनके परखच्चे उड़ गए। यह पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया। हादसे में शामिल विमान बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस और बेल पी-63 किंगकोबरा थे। इस भीषण हादसे में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की आशंका है।
Video Shows Aftermath Of Crashed Planes At Dallas Air Show Today Nov 12/ 2022 pic.twitter.com/2DMqH5ywwu
— Alberto LaRusso 🇺🇸🇲🇽🇨🇦 (@AlbertoLaRusso) November 13, 2022
डलास का एयरशो अचानक ही हॉरर शो में बदल गया। हजारों चश्मदीदों को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनकी आंखों के सामने यह क्या हुआ। एक दोस्त के साथ एयर शो में भाग लेने वाले 27 वर्षीय मोंटोया ने कहा, "मैं बस वहीं खड़ा रह गया। मैं पूरी तरह सदमे में था और कुछ भी विश्वास नहीं हो रहा था। फिर मैंने देखा कि चारों तरफ हर कोई फूट-फूट कर रो रहा था। हर कोई सदमे में था।"
डलास के मेयर एरिक जॉनसन ने कहा कि दुर्घटना का वीडियो दिल दहला देने वाला है। मेयर ने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने स्थानीय पुलिस और अग्निशमन सहायता के साथ दुर्घटनास्थल पर नियंत्रण कर लिया है। इस हादसे का एक और वीडियो देखिए-
⚠️ GRAPHIC VIDEO: A mid-air collision involving two planes near the Dallas Executive Airport, today. The accident took place during the Wings Over Dallas WWII Airshow at 1:25 p.m., according to Dallas Fire-Rescue. A @FOX4 viewer took this video. @FOX4 is working for more details. pic.twitter.com/jdA6Cpb9Ot
— David Sentendrey (@DavidSFOX4) November 12, 2022
कैसे क्या हुआ
एयरशो के सभी वीडियो में दर्शकों को सदमे और खौफ में देखा जा सकता है। जैसे ही किंगकोबरा और बी-17 टकराए लोग चीखने-चिल्लाने लगे।दूसरी तरफ से आ रहा किंगकोबरा बी-17 से टकरा गया और आग और धुएं का एक बड़ा गोला बन गया।
किंगकोबरा एक अमेरिकी लड़ाकू विमान था और युद्ध के दौरान ज्यादातर सोवियत सेना द्वारा इस्तेमाल किया गया था। बी-17 एक चार इंजन वाला बमवर्षक है जिसका इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के खिलाफ छापे में किया गया था। विशेषज्ञों के अनुसार, एयरशो में किसी भी विमान का इस तरह हादसे का शिकार होना दुर्लभ है।
युद्ध के बाद अधिकांश बी -17 विमानों को खत्म कर दिया गया था और वो सिर्फ एयर शो में ही दिखते थे।