एक दिन में नए कोरोना मामले चार लाख के पार
सरकार के तमाम दावों और उपायों के उलट कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ़्तार में कमी नहीं आई है। एक दिन में नए कोरोना मामलों की संख्या शनिवार की सुबह चार लाख के पार हो गई। यह अब तक का रिकार्ड है। लगातार आठ दिनों तक तीन लाख से अधिक नए मामलों के आने के बाद अब यह संख्या चार लाख के भी ऊपर निकल गई।
शनिवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक इसके पहले के 24 घंटो में कोरोना के नए 4,01,993 दर्ज किए गए। इस दौरान 3,523 कोरोना रोगियों की मौत हो गई।
मरने वाले दो लाख के पार
इसके साथ ही शनिवार सुबह तक कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1,87,62,976 हो गई है। इसके अलावा कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दो लाख के आँकड़े को पार करते हुए 2,08,330 हो गई।
कोरोना संक्रमण की भयावहता का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि यह लगातार 10वां दिन है, जब कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख से ज्यादा आए हों। पिछले 10 दिनों में औसतन 3.50 लाख नए मामले रोज आए हैं।
कोरोना का ख़ौफनाक सच यह है कि पहले पूरे महीने में जितने नए मामले आते थे, उसके आसपास अब रोज़ आ रहे हैं। इसे इससे समझा जा सकता है कि इस साल फरवरी में 3,50,548 लोग संक्रमित हुए थे। लेकिन आज यानी 1 मई को 4,01993 नए मामले सामने आ गए हैं।
एक महीने में 66 लाख नए मामले
मार्च में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी थी, पूरे महीने में 10.25 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे। लेकिन यह तेजी से बढ़ी है कि अप्रैल में 66 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही अप्रैल 2021 में कोरोना के कारण 45,862 लोगों की मौत हुई है, यह एक महीने में हुई सर्वाधिक मौत है।
इस समय पूरे देश में कोरोना संक्रमण के 32 लाख से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं, यानी इतने लोग इस समय कोरोना से जूझ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 2,99,988 मरीज कोरोना से ठीक हो गए। अब तक इस रोग से ठीक होने वालों की तादाद 1,56,84,406 हो चुकी है।