तूफ़ान 'ताउते' से महाराष्ट्र में 6 मौतें, गुजरात में सेना तैनात
भीषण चक्रवाती तूफ़ान 'ताउते' ने भीषण तबाही मचाई है। महाराष्ट्र में इससे कम से कम 6 लोगों की मौत हो चुकी है। कम से कम 17 लोगों के घायल होने की ख़बरें हैं। गुजरात में भी एहतियात के तौर पर सेना को बचाव कार्य के लिए लगाया गया है। गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट को मंगलवार सुबह पाँच बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले मुंबई के एयरपोर्ट पर भी आज सेवाएँ प्रभावित हुई हैं।
महाराष्ट्र में इतनी तेज़ी गति से हवाएँ चलीं कि अब तक का यह रिकॉर्ड है। राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे ने ही यह दावा किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'आज के चक्रवात के कारण 114 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जो हाल के किसी भी रिकॉर्ड में मुंबई के लिए सबसे अधिक है। यह एक जलवायु पैटर्न है जिसका हमने अध्ययन करना शुरू कर दिया है।'
Today’s cyclone hit windspeeds of 114 kmph, highest ever for Mumbai in any recent records. This is a climatic pattern that we have started studying, along with its maximum impact points, water logging areas and types of trees that are damaged.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) May 17, 2021
(3/5)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि तूफ़ान के सोमवार रात 10 बजे से 11 बजे के बीच दीव के पूर्व में पोरबंदर और महुवा के बीच गुजरात तट को पार करने की आशंका है।
मौसम विभाग ने कहा है कि ताउते गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है। इसने कहा है कि यह तूफ़ान सौराष्ट्र तट से दीव के पूर्वी तट की ओर तीन घंटे में निकल जाएगा।
Cyclone Tauktae
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 17, 2021
Latest 2030IST INSAT 3D image shows the forward sector of EYE entering the coast.
Landfall process continues & will be completed in next 3 hours.
Cyclone centre is 35km East-southeast of Diu.
It will cross Saurastra coast to east of Diu within 3 hours. pic.twitter.com/gSEpYSC7JQ
महाराष्ट्र में सोमवार सुबह से ही चक्रवाती तूफ़ान ताउते का असर दिखा। एयरपोर्ट पर सुबह से ही सेवाएँ प्रभावित होने की घोषणा बार-बार की जाती रही। राज्य में भारी बारिश भी हुई। मुंबई के कई क्षेत्रों में पानी भर गया और कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। कई क्षेत्रों में बिजली के पोल गिर गए।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तूफ़ान के चलते हुए नुकसान कार्यों का जायजा लिया। हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। मुख्यमंत्री ने ज़िला प्रशासन से गिरे हुए पेड़ों, गिरे हुए बिजली के खंभों को तुरंत हटाने और गांवों की ओर जाने वाली सड़कों को भी सही करने को कहा।
तूफ़ान के चलते पूरे महाराष्ट्र में दो हज़ार मकानों के ढहने की ख़बर है। बॉम्बे हाई फील्ड में सैकड़ों लोगों के फँसने की भी रिपोर्ट है। कई और जगहों पर भी लोगों के फँसे होने की ख़बरें आई हैं। लोगों को बचाने के लिए भारतीय नौसेना बचाव और राहत कार्य चला रही है।
आधिकारी ने कहा है, 'सभी पुलिस स्टेशनों और चौकियों को वायरलेस सेट और पब्लिक एड्रेस सिस्टम जैसे संचार उपकरणों की जाँच करने के लिए कहा गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे बेहतर तरीक़े से काम कर रहे हैं। वाहनों और जीवन रक्षक और बचाव की चीजें जैसे लाइफ जैकेट, प्राथमिक चिकित्सा किट, रस्सियाँ, हथौड़े, आपातकालीन प्रकाश व्यवस्था, स्ट्रेचर आदि के लिए भी यही निर्देश दिए गए हैं।'
ताउते की वजह से मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक को अगले आदेश तक आवागमन के लिए बंद रखा गया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग से जाने की अपील की है।