गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल, क्या प्रभावित करेंगे युवा वोटरों को?
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। समझा जाता है कि बीजेपी उन्हें दिल्ली में किसी जगह से टिकट दे सकती है। गौतम गंभीर बीते कुछ समय से बीजेपी के संपर्क में थे और पार्टी के अरविंद केजरीवाल जैसे विरोधियों पर लगातार हमले कर रहे थे। चुनाव के ठीक पहले उनके बीजेपी में शामिल होने से यह कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी उनका इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के किसी दिग्गज़ को रोकने में कर सकती है। गंभीर ने केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली।
Delhi: Former Cricketer Gautam Gambhir meets Bharatiya Janata Party President Amit Shah. He joined the party in the presence of Union Ministers Arun Jaitley and Ravi Shankar Prasad today. pic.twitter.com/jEWTkYrwfw
— ANI (@ANI) March 22, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रह चुके गौतम बीते दिनोें राष्ट्रवाद को लेकर काफी गंभीर रहे। हालाँकि उनकी यह गंभीरता ट्विटर पर ही सीमित रही, लेकिन उन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमलों के बाद कई ट्वीट किए। उन्होंने आगे बढ़ कर तमाम देशों से यह अपील कर दी कि वे पाकिस्तान को हर तरह की मदद देना बंद कर दें।
I’d urge each and every country to stop aids to Pakistan and most of all my second most favoured cricketing nation, Australia. India fears that your dollars are not being used for right causes #StopAidToPak https://t.co/HjfHmibUh3
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 14, 2019
इसके पहले गंभीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दो-दो हाथ कर चुके हैं। उन्होंने केजरीवाल की नीतियों और कामकाज के तरीकों पर तो सवाल उठाए ही, उन पर व्यक्तिगत तंज भी किए।
Today’s newspapers seemed to me a “Mall Of Kejriwal” with @AamAadmiParty advertisements splashed all over. Is this the taxpayer’s money being splurged callously? Can someone from his office or @AamAadmiParty explain? And we thought CM didn’t have money to contest elections!!! pic.twitter.com/gJig0F06yu
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 23, 2019
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज देने की माँग करते हुए जब आमरण अनशन का एलान किया तो गंभीर ने उन पर हमला किया और उनके फ़ैसले को 'शर्मनाक' क़रार दिया।
More than 2 crore people in Delhi...thousand problems.. and what a solution... Another CM @ArvindKejriwal special DHARNAA.. Shame !
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 23, 2019
पुलवामा हमले के बाद जब पाकिस्तान को मिल रहे 'मोस्ट फ़ेवर्ड नेशन' स्टैटस वापस लेने की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की तो गंभीर उनके समर्थन में खुल कर सामने आ गए।
I have some news for Pakistan. We should continue their ‘MFN’ status. Only thing is, that this time we the civilians will decide what ‘F’ stands for. https://t.co/5SsC6BlDvT
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 16, 2019
गौतम गंभीर लगातार बीजेपी की राजनीतिक लाइन को लेकर चलते रहे। उन्होंने पार्टी की लाइन के समर्थन में बोलने और ट्वीट करने का सिलसिला जारी रखा और पार्टी के विरोधियों को निशाने पर लेते रहे। समझा जाता है कि ठीक चुनाव के समय उनके पार्टी में आने से दिल्ली में उनकी छवि से पार्टी को फ़ायदा हो सकता है। वह युवाओं को भी आकर्षित कर सकते हैं।