ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच मुंबई के स्कूल में 18 छात्रों को कोरोना
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच नवी मुंबई के घनसोली इलाक़े के स्कूल में 18 छात्रों में कोविड19 के लक्षण पाए गए हैं।
नवी मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर अभिजीत बाँगर ने बताया कि इस स्कूल में 950 छात्रों का कोविड टेस्ट हुआ था।
इस स्कूल को अगले हफ़्ते तक के लिए बंद कर दिया गया है। कुछ छात्रों का कोविड टेस्ट आज उनके घर किया गया।
जिस छात्र के ज़रिए स्कूल में कोरोना फैलने की आशंका जताई जा रही है, उसके पता कतर से आए थे। लेकिन उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
इस छात्र की रिपोर्ट को गहन जाँच के लिए लैब में भेजा गया है।
कमिश्नर बाँगर ने कहा कि जिन छात्रों को कोरोना प्रभावित पाया गया है, उनके संपर्क में आने वालों को खोजा जाएगा और उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
इस बीच, मुंबई में ओमिक्रॉन को लेकर तमाम सरकारी विभागों को सचेत किया गया है। अभी तक मामले नहीं बढ़े हैं लेकिन देश के अन्य शहरों से जिस तरह मामले आ रहे हैं, उसे देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है।