+
नई ऊंचाई पर कोरोना, 24 घंटों में 81,466 नए मामले, 469 लोगों की मौत

नई ऊंचाई पर कोरोना, 24 घंटों में 81,466 नए मामले, 469 लोगों की मौत

देश में कोरोना का संक्रमण भयावह होता जा रहा है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 81,466 नए मामले सामने आए हैं और यह पिछले छह महीने में सबसे बड़ा आंकड़ा है।

देश में कोरोना का संक्रमण भयावह होता जा रहा है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 81,466 नए मामले सामने आए हैं और यह पिछले छह महीने में सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते दिन कोरोना संक्रमण ने 72 हज़ार का आंकड़ा पार किया था। इससे साफ है कि संक्रमण बेहद तेज़ रफ़्तार के साथ फैल रहा है। बीते 24 घंटों में 469 लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले दिन यह संख्या 459 थी। 

भारत में अब तक कुल 1,23,03,131 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,63,396 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,14,696 हो गई है।

महाराष्ट्र में संक्रमण तेज़

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 43 हज़ार 183 मामले दर्ज किए गए जबकि मुंबई शहर में 8646 पॉजिटिव केस आए जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में भी गुरुवार को एक दिन में संक्रमण के 2790 मामले आए हैं। यह आंकड़ा बुधवार को आए संक्रमण के मामलों से 53 फ़ीसदी ज़्यादा है।

संक्रमण के तेजी से फैलने को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है और संक्रमण से प्रभावित इलाक़ों में पाबंदियां लगाई गई हैं। 

महाराष्ट्र, दिल्ली के अलावा छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश भर के कुल मामलों का 84.61 फ़ीसदी मामले इन्ही राज्यों से सामने आ रहे हैं। 

महाराष्ट्र सरकार ने उठाए क़दम

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने आरटी पीसीआर टेस्ट की क़ीमत 1000 रुपये से कम कर 500 रुपये कर दी है। ऐसा इसलिए किया गया है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपनी जांच करा सकेंगे। इसके अलावा कई इलाक़ों में लॉकडाउन लगाने सहित बाक़ी सख्तियां भी बढ़ाई गई हैं। 

महाराष्ट्र कोरोना टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. संजय ओक ने कहा है कि कोरोना का एक मरीज़ 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है इसलिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने और स्वच्छता बरतने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें