कोरोना अपडेट: 24 घंटों में 64,531 नए मामले, 1,092 लोगों की मौत
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 64,531 नए मामले सामने आए हैं और 1,092 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,67,274 हो गयी है और अब तक कुल 52,889 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमित लोगों में से 6,76,514 का इलाज चल रहा है जबकि 20,37,871 लोग ठीक हो चुके हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि भारत में अब तक 3,17,42,782 सैंपल की जांच हो चुकी है। मंगलवार को 8,01,518 सैंपल की जांच की गई।
महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,15,477 हो गया है और 20,687 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,654 हो गई है और अब तक 6,007 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंध्र प्रदेश में 3,06,261 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 2,820 लोगों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक में 2,40,948 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 4,201 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,62,434 हो गया है और 2,585 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में अब तक 1,54,741 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 4,226 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1,71,821 जबकि ब्राज़ील में 1,09,888 लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 41,466 और मैक्सिको में 57,774 हो चुकी है।
इटली में अब तक 35,405 और फ़्रांस में 30,434 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण गई है।