कोरोना: मेरठ में तेज़ी से फैल रहा वायरस, एक ही व्यक्ति से 13 लोग संक्रमित
मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हो गई है जबकि शनिवार तक यह आंकड़ा 5 था। ये सारे लोग एक ही व्यक्ति से संक्रमित हुए हैं। यह व्यक्ति महाराष्ट्र से मेरठ में अपनी ससुराल आया था। यह आंकड़ा अभी काफी बढ़ सकता है क्योंकि इस व्यक्ति के संपर्क में आये 25 चिन्हित लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकुमार के मुताबिक़ संक्रमित लोगों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने का काम युद्धस्तर पर जारी है और पांच इलाक़ों की नाकेबंदी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इन इलाक़ों से किसी को भी बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।
यह व्यक्ति महाराष्ट्र के अमरावती से ट्रेन द्वारा मेरठ के शास्त्रीनगर सेक्टर 13 में बीती 19 मार्च को आया था। तब से अब तक वह अपने परिचितों से मिलता-जुलता रहा। दो धार्मिक स्थलों पर इबादत के लिए आता-जाता रहा और शादी समारोहों में भी शरीक हुआ। उसे खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी लेकिन जब तबीयत ज़्यादा बिगड़ी तो वह स्थानीय मेडिकल कॉलेज पहुंचा, जहां कोरोना के लक्षण दिखने पर उसे भर्ती कर लिया गया।
इस व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जब उसके नजदीकी रिश्तेदारों को क्वरेंटीन में रखकर उनका परीक्षण कराया गया तो उसकी पत्नी और तीन सालों का भी टेस्ट पॉजिटिव आया। इसी कड़ी को जोड़ते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कुछ और लोगों को चिन्हित कर जांच कराई जिनमें से रविवार तक 8 और लोग पॉजिटिव मिले हैं।
48 घंटे के भीतर 13 संक्रमित मरीज मिलने के बाद मेरठ में हड़कंप मच गया है। मेरठ प्रशासन इससे सकते में है। संदिग्ध कोरोना संक्रमित लोगों को चिन्हित करने के लिए अब तक 40 टीमें लगाई गईं थीं लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ा दी गई है। ये टीमें कोरोना संक्रमितों के घर से 3 किलोमीटर के दायरे में संदिग्ध रोगियों को चिन्हित करने का काम करेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उन लोगों को स्वयं जांच के लिए आगे आने को कहा है जो इस व्यक्ति और इसके परिवार के लोगों के संपर्क में आए हैं।
मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी चुनौती मान रहे हैं क्योंकि स्वास्थ्य विभाग को इस श्रृंखला की अंतिम कड़ी तक पहुंचना होगा और तभी इस महामारी पर अंकुश लगा पाना संभव होगा। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित लोगों के तीन घर, दो धार्मिक स्थल व आसपास की जगहों को सैनिटाइज कर दिया है। 25 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद और स्थिति साफ होगी।