+
कोरोना : तसवीरों में देखिए 'जनता कर्फ्यू' के दौरान दिल्ली में क्या हैं हाल

कोरोना : तसवीरों में देखिए 'जनता कर्फ्यू' के दौरान दिल्ली में क्या हैं हाल

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 'जनता कर्फ्यू' के तौर पर रविवार को भारत में भी लॉकडाउन है। मेडिकल जैसी ज़रूरी सेवाएँ ही जारी रहेंगी, बाक़ी सारे प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। दिल्ली में कैसे हैं हालात। तसवीरों में देखिए।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 'जनता कर्फ्यू' के तौर पर रविवार को भारत में लॉकडाउन जैसे हालात हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' है। 'जनता कर्फ्यू' का मतलब है कि जनता का ख़ुद से ही यह फैसला करना कि वे बाहर नहीं निकलेंगे और कर्फ्यू जैसी स्थिति पैदा कर देंगे। लोगों के घर पर ही रहने से संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलने की उम्मीद है। इस दौरान ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है। चिकित्सा व मेडिकल जैसी ज़रूरी सेवाएँ ही जारी हैं, बाक़ी सारे प्रतिष्ठान बंद हैं। दिल्ली में कैसे हैं हालात, तसवीरों में देखिए।

 - Satya Hindi

बेहद व्यस्त रहने वाले कनॉट प्लेस इलाक़े में रविवार को कबूतरों का डेरा रहा।

 - Satya Hindi

लक्ष्मी नगर में भी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं।

 - Satya Hindi

जनता कर्फ्यू के दौरान कनॉट प्लेस में एलआईसी बिल्डिंग के बाहर सन्नाटा पसरा रहा।

 - Satya Hindi

दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस सर्कल पर भी बिल्कुल भी आवाजाही नहीं रही।

 - Satya Hindi

दिल्ली में सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक आईटीओ पर भी वाहन नहीं दिखे, जबकि अक्सर यहाँ जाम की स्थिति रहती है।

 - Satya Hindi

राउज एवेन्यू कोर्ट कॉम्पलेक्स और इसके बाहर भी कोई नहीं दिखा।

 - Satya Hindi

दिल्ली में कनॉट प्लेस क्षेत्र में पेट्रोल पंप बंद। फ्यूल डलवाने के लिए यहाँ अक्सर लाइनें लगी रहती हैं।

 - Satya Hindi

दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित दिल्ली कांग्रेस के कार्यालय के बाहर भी कोई नहीं दिखा।

 - Satya Hindi

दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर भी सन्नाटा।

 - Satya Hindi

नोएडा के सेक्टर 12 की मार्केट में हर दिन ख़ासी भीड़ रहती थी लेकिन आज सन्नाटा पसरा रहा।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें