कोरोना अपडेट: 24 घंटों में रिकॉर्ड 16,922 मामले, अब तक 14,894 लोगों की मौत
दुनिया भर में कोरोना वायरस से 94,30,384 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4,82,752 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16,922 मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हुई है।
भारत में अब तक 4,73,105 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 14,894 लोगों की मौत हुई है। संक्रमित लोगों में से 2,71,697 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 1,86,514 एक्टिव केस हैं।
आईसीएमआर ने कहा है कि 24 जून तक देश में 75,60,782 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।
महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 1,42,900, तमिलनाडु में 67,468, चेन्नई में 45,814, गुजरात में 28,943, उत्तर प्रदेश में 19,557 और राजस्थान में 16,009 मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में अब तक 6,739 जबकि दिल्ली में 2,365 और गुजरात में 1,735 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।
दिल्ली में 24 घंटों में 3,788 नए मामले सामने आए हैं और यहां अब तक कुल लोग 70,390 संक्रमित हो चुके हैं।
मुंबई में अब तक संक्रमण के 69,625 मामले आए हैं और 3,962 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,21,979 जबकि ब्राज़ील में अब तक 53,830 लोगों की जान गई है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 43,165 जबकि इटली में 34,644 लोगों की मौत हो चुकी है।
फ़्रांस में अब तक 29,734 और स्पेन में 28,327 लोगों को कोरोना वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है।