कोरोना अपडेट: 24 घंटों में 47,704 नए मामले, अब तक 33,425 लोगों की मौत
दुनिया भर में अब तक 16,48,1,230 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 6,54,052 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 47,704 नए मामले सामने आए हैं और 654 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,83,157 हो गयी है और अब तक कुल 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमित लोगों में से 4,96,988 का इलाज चल रहा है जबकि 9,52,744 लोग ठीक हो चुके हैं।
भारत सरकार के मुताबिक़, देश में रिकवरी रेट बढ़कर 64.23% हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में पिछले दो दिनों में लगातार 5 लाख से ज़्यादा टेस्ट हुए हैं।
कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख से ज़्यादा हो गया है।
महाराष्ट्र में 7,924 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 3,83,723 हो गया है। राज्य में अब तक 13,883 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है।
तमिलनाडु में 6,993 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 2,20,716 हो गया है। राज्य में अब तक 3,571 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है।
ओड़िशा में 1,215 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,107 हो गयी है।
तेलंगाना में 1, 610 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 57,142 हो गया है। राज्य में अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1,48,011 जबकि ब्राज़ील में 87,618 लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 45,844 और मैक्सिको में 44,022 हो चुकी है।
इटली में अब तक 35,112 और फ़्रांस में 30,212 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण गई है।