कोरोना अपडेट: भारत में अब तक 85,940 लोग संक्रमित, 2,752 की मौत
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 46,28,563 हो गयी है और 3,08,645 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,970 मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है।
भारत में अब तक कोरोना से 2,752 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 85,940 हो गया है।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1,576 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 21,467 हो गया है। जबकि मरने वालों की तादाद 1,068 हो गयी है।
अकेले मुंबई में 17,512 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 655 लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में 159 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 4,057 हो गया है। राज्य में आगरा, कानपुर, मेरठ, लखनऊ, नोएडा ख़ासे प्रभावित हैं।
राजस्थान में 91 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,838 हो गई है। राज्य में 125 लोग कोरोना वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं।
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 14,84,285 हो गयी है जबकि 88,507 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 33,998 लोगों की जबकि इटली में 31,610 लोगों की मौत हुई है।
स्पेन में 27,459 लोगों की जबकि फ्रांस में 27,529 लोग कोरोना वायरस के कारण मारे जा चुके हैं।
पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 38,799 हो गया है जबकि 834 लोगों की मौत हुई है।