कोरोना अपडेट: अमेरिका में एक दिन में 1900 लोगों की मौत
जानलेवा कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में अब तक 14,31,706 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 82,080 लोगों की मौत हो चुकी है। 3,02,150 लोग इस वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।
भारत में कोरोना वायरस के कारण अब तक 149 लोगों की मौत हो गई है जबकि संक्रमित होने वालों की संख्या 5,194 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत वायरस के कारण हुई है। मंगलवार को इस वायरस से संक्रमण के 500 से भी ज़्यादा मामले सामने आये।जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 नये मामले सामने आये हैं। राज्य में अब तक 125 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शब-ए-बारात के मौक़े पर लोगों से घर से बाहर न निकलने का अनुरोध किया है।
हरियाणा का फरीदाबाद कोरोना वायरस के संक्रमण का नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। फरीदाबाद में 13 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा नूहं, मेवात से भी कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के मामले सामने आये हैं।
ख़बरों के मुताबिक़, कई राज्य सरकारों ने केंद्र से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिये कहा है। केंद्र सरकार इस पर विचार कर रही है। लॉकडाउन की समय सीमा 14 अप्रैल तक है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 22 नये मामले सामने आये हैं। सिर्फ़ इंदौर में ही इस वायरस से 173 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में इस वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 1000 से ज़्यादा हो चुका है। हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।
महाराष्ट्र के नागपुर में तब्लीग़ी जमात से जुड़े 8 विदेशी लोगों के ख़िलाफ़ टूरिस्ट वीजा के नियमों का उल्लंघन करने पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। ये सभी लोग एक मसजिद में रुके हुए थे।
चीन के वुहान शहर में प्रतिबंधों को समाप्त किये जाने के बाद वहां फंसे हज़ारों लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। वुहान में 76 दिनों तक लॉकडाउन रहा।
अमेरिका में 4,00,412 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 12,854 लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में एक दिन में 1900 से ज़्यादा लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है।
दुनिया भर में इटली में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं। इटली में 1,35,586 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि 17,127 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्पेन में संक्रमित व्यक्तियों और मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहां अब तक 1,41,942 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 14,045 लोगों की मौत हो चुकी है।