+
कोरोना वायरस की क्या है मौजूदा स्थिति, समझिए 15 प्वाइंट में

कोरोना वायरस की क्या है मौजूदा स्थिति, समझिए 15 प्वाइंट में

कोरोना वायरस देश में भी लगातार फैलता जा रहा है और लोगों की चिंताएँ भी। इसके लिए सरकार की ओर से कई एहतियाती क़दम उठाए गए हैं। कई कमियों को लेकर सवाल भी उठाए गए हैं। क्या है मौजूदा समय में स्थिति, समझिए 15 प्वाइंट में-

पूरी दुनिया के साथ ही देश में भी कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है और इससे लोगों की चिंताएँ भी बढ़ती जा रही हैं। इसके लिए सरकार की ओर से कई एहतियाती क़दम उठाए गए हैं। कई कमियों को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। क्या है मौजूदा समय में स्थिति, समझिए 15 प्वाइंट में-

  • दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
  • इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 30 हुई। 
  • प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रसेल्स में होने वाले इंडिया-ईयू सम्मेलन को टाल दिया है।
  • दिल्ली सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का फ़ैसला किया।
  • इटली, कोरिया के लोगों को कोरोना वायरस नेगेटिव का सर्टिफ़िकेट देना ज़रूरी।
  • सरकार ने कहा, देश में कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारी चुस्त-दुरुस्त।
  • स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का दावा- डब्ल्यूएचओ की सलाह से पहले भारत में तैयारी।
  • राहुल का हर्षवर्धन पर हमला- टाइटैनिक का कैप्टन कह रहे हैं घबराने की ज़रूरत नहीं।
  • राहुल बोले- इस संकट से उबरने के लिए सरकार एक्शन प्लान सार्वजनिक करे।
  • शशि थरूर ने पूछा- क्या सुविधाएँ पूरी हैं, सिर्फ़ एकमात्र इंस्टिट्यूट पुणे में कितनी जाँच होगी 
  • थरूर बोले- आईटीबीपी कैंप मानेसर में संदिग्ध लोग समाज से तो दूर हैं, पर क्या वे एक-दूसरे से अलग हैं
  • थरूर का सवाल- इटली और ईरान में फँसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार क्या कर रही है
  • दुनिया भर में 96 हज़ार से ज़्यादा पॉजिटिव केस, 3300 से ज़्यादा लोगों की मौतें।
  • दुनिया के 87 देशों में फैला वायरस, अब तक 53 हज़ार से ज़्यादा लोग उबर चुके हैं। 
  • ईरान में मरने वालों की संख्या 107 हुई, 3500 से ज़्यादा पॉजिटिव केस आए हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें