+
कोरोना अपडेट : संक्रमित लोगों की तादाद छह लाख के क़रीब, भारत में रफ़्तार बढ़ी

कोरोना अपडेट : संक्रमित लोगों की तादाद छह लाख के क़रीब, भारत में रफ़्तार बढ़ी

कोरोना अपडेट, संक्रमण से जुड़ी देश-दुनिया की ताजातरीन खबरें। 

कोरोना से जुड़ी मुख्य खबरें : 

  • कोरोना से भारत में अब तक 874 लोग संक्रमित। 
  • बीते 24 घंटे में भारत में 149 नए मामले सामने हैं। 
  • पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित 5,97,267 लोग। 
  • अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,04,205 हुई।
  • महाराष्ट्र में 159 लोग कोरोना से प्रभावित।
  • सेना के 28 अस्पतालों में कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज़।
  • सेना के 11 अस्पतालों में कोरोना की जाँच करने की व्यवस्था। 
  • घरेलू उड़ानों पर 14 अप्रैल तक रोक।
  • दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 146 नए मामले सामने आए हैं। 
  • भारत में कोरोना से मरने वालों की तादाद 21 हुई। 
  • ओड़िशा ने 2,200 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का एलान किया। 
  • अमेरिका कोरोना से लड़ने के लिए भारत को 29 लाख डॉलर देगा।
  • दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 146 नए मामले।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें