+
राजनाथ सिंह को कोरोना, यूपी में बीजेपी के चुनावी अभियान पर पड़ेगा असर

राजनाथ सिंह को कोरोना, यूपी में बीजेपी के चुनावी अभियान पर पड़ेगा असर

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद यह जानकारी दी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दोपहर ट्वीट किया कि वो कोविड 19 पॉजिटिव हो गए हैं और खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें कोरोना के “हल्के लक्षण” हैं।राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "कोरोना के हल्के लक्षणों की वजह से मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, खुद को अलग कर लें।"

राजनाथ के बीमार होने से यूपी बीजेपी का प्रचार अभियान प्रभावित होगा। हालांकि अभी तक वो सिर्फ एक ही कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। जबकि उनके मुकाबले प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य छुटभैया मंत्रियों के ज्यादा प्रोग्राम यूपी में हुए हैं।राजनाथ यूपी के सीएम भी रह चुके हैं औऱ यूपी के लोकप्रिय नेताओं में से हैं। वो बीजेपी के स्टार प्रचारकों में आते हैं। अगर वो लंबा बीमार हुए तो पार्टी का प्रचार अभियान प्रभावित होगा। चुनाव घोषित हो चुके हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें