अमेरिका का उप राष्ट्रपति कार्यालय भी कोरोना की चपेट में
अमेरिका के उप राष्ट्रपति कार्यालय तक कोरोना संक्रमण पहुँच चुका है। उप राष्ट्रपति माइक पेन्स के कार्यालय में काम करने वाले कुछ लोगों में संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग का नोटिस
माइक पेन्स की सचिव केटी मिलर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि शुक्रवार की रात स्वास्थ्य विभाग ने उप राष्ट्रपति के कार्यालय को नोटिस दे दिया। इस नोटिस में कहा गया है कि कार्यालय के कई कर्मचारी इसके चपेट में आ चुके हैं और एहतियात बरतने के उपाय किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, 'प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार संक्रमण का पता लगाने के और जाँच की ज़रूरत है।'विडंबना की बात यह है कि संक्रमण रोकने के लिए बनी टास्क फ़ोर्स की अगुआई माइक पेन्स ही कर रहे हैं।
कैलिफ़ोर्निया के बाद तीन नए राज्यों न्यूयॉर्क, इलिनॉय और कनेक्टीकट ने अपने-अपने राज्यों के लोगों से कहा है कि वे घरों से बाहर न निकलें, ग़ैरज़रूरी यात्रा से बचें, घरों से काम करें और किसी से मिलना जुलना कम से कम करें।
न्यूयॉर्क से सटे राज्य न्यू जर्सी के गवर्नर फ़िल मर्फ़ी ने कहा है कि वह जल्द ही इसी तरह की अपील अपने राज्य के लोगों से करने वाले हैं।
यदि इन अपीलों को लोगों ने लागू कर दिया तो कुल मिला कर 7.50 करोड़ लोग बिल्कुल अलग-थलग पड़ जाएंगे और देश से कट जाएंगे। यह अमेरिकी कुल आबादी का लगभग 25 प्रतिशत है। यह एक बड़ी बात होगी।