+
कोरोना संक्रमित मनीष सिसोदिया डेंगू से भी पीड़ित, निजी अस्पताल में शिफ़्ट

कोरोना संक्रमित मनीष सिसोदिया डेंगू से भी पीड़ित, निजी अस्पताल में शिफ़्ट

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब डेंगू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब डेंगू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एक दिन पहले ही कोरोना संक्रमण के कारण लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराए गए सिसोदिया को अब साकेत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दिल्ली डिप्टी सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया डेंगू से पीड़ित हैं और उनका ब्लड प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा है। बयान में यह भी कहा गया है कि बुखार और ऑक्सीजन के कम स्तर की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 

उनकी कोरोना रिपोर्ट 14 सितंबर को पॉजिटिव आने के बाद से ही वह अपने आधिकारिक आवास पर अलग-थलग थे। सिसोदिया ने ख़ुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। 

आइसोलेशन में रह रहे सिसोदिया को अभी एक दिन पहले ही दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वैसे, जिनको कोई गंभीर बीमारी नहीं होने या ज़्यादा तकलीफ नहीं होने पर होम क्वॉरेंटीन की सलाह दी जाती है और इसी के मद्देनज़र वह पहले होम क्वॉरेंटीन में थे। 

बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली में कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में काफ़ी सक्रिय रहे हैं। कोरोना के इलाज के लिए बनाए गए कोविड सेंटरों में सुविधाओं से लेकर पूरी व्यवस्था संभालने में शुरू से ही सक्रिय रूप से लगे रहे हैं। दिल्ली देश में सबसे ज़्यादा प्रभावित शहरों में से एक है। यहाँ हर रोज़ कोरोना संक्रमण के मामले भी क़रीब 4 हज़ार के आसपास आ रहे हैं। इससे पहले पिछले महीने दिल्ली में कोरोना संक्रमण हल्का पड़ गया था, लेकिन फिर से दिल्ली में संक्रमण का दूसरा दौर आया है और यह तेज़ी से फैल रहा है। 

दिल्ली में अब तक 2,56,789 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 5,087 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 86,508 नए मामले सामने आए हैं और 1,129 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,32,519 हो गयी है और अब तक कुल 91,149 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमित लोगों में से 9,66,382 का इलाज चल रहा है जबकि 46,74,988 लोग ठीक हो चुके हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें